न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
नई दिल्ली: एक बड़ी खबर (MBBS students update) एमबीबीएस छात्रों के लिए इस समय सामने आ रही है. दरअसल, भारी विरोध-प्रर्दशन के बाद, 31 अगस्त 2024 को जारी किए गए एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने कंपीटेंसी बेस्ड मेडिकल एजुकेशन (CBME) करिकुलम को वापस लेने का निर्णय ले लिया है. एनएमसी के द्वारा गुरुवार को जारी किए गए सर्कुलर में इस निर्णय की सूचना दी गई है.
क्या कहा गया सर्कुलर में?
NMC के सर्कुलर (MBBS students update) में इस बात को स्पष्ट किया गया है कि “तत्काल प्रभाव से 31 अगस्त 2024 को जारी सीबीएमई करिकुलम को वापस ले लिया गया है साथ ही इसे रद्द कर दिया गया है.” एनएमसी ने सर्कुलर में यह भी कहा कि करिकुलम में कुछ आवश्यक संशोधन किए जाएंगे और एक संशोधित संस्करण को जल्द से जल्द ही जारी किया जाएगा. इस संशोधन प्रक्रिया को एनएमसी ने सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद जारी करने का आश्वासन दिया है.
विवादित विषयों की वजह से हुआ विरोध
नई गाइडलाइन्स में अप्राकृतिक यौन अपराधों के तौर पर सोडोमी (Sodomy) व लेस्बियनिज्म (Lesbianism) जैसे विषयों को शामिल किए जाने पर काफी भारी विवाद हुआ है, साथ ही इन विषयों को लेकर एलजीबीटीक्यूआईए प्लस (LGBTQIA+) समुदाय ने विरोध दर्ज कराया, जिसकी वजह से एनएमसी को करिकुलम (MBBS students update) वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा. इसके अलावा, नए करिकुलम में कौमार्य, हाइमन और उनके कानूनी व चिकित्सीय महत्व जैसे विषयों को भी शामिल किया गया था, जिन्हें 2022 में मद्रास हाईकोर्ट के आदेशानुसार पहले ही खत्म कर दिया गया था.
जल्द होगा संशोधित करिकुलम जारी
आपको बता दें कि अपने सर्कुलर में एनएमसी ने यह भी कहा है कि उपर्युक्त दिशा-निर्देशों को सही संशोधन के बाद एक बार फिर से जारी किया जाएगा. वहीं लागू करने की इस प्रक्रिया (MBBS students update) को जल्द शुरू जायगा ताकि छात्र और शिक्षक इसे बेहतर तरीके से समझ पाएं.