Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomePoliticalMLC Election Result: वाराणसी में भाजपा को बड़ा झटका, पीएम मोदी के...

MLC Election Result: वाराणसी में भाजपा को बड़ा झटका, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में तीसरे नंबर पर भाजपा

उत्तर प्रदेश: विधानपरिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन भाजपा के गढ़ और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भगवा पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी में भाजपा के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।

अन्नपूर्णा सिंह को 2058 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी उमेश यादव 171 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल 103 वोटों के साथ तीसर नंबर पर हैं। 68 वोट निरस्त किए गए हैं।

सुदामा पटेल को थी हार की आशंका, पार्टी नेताओं पर लगाया था आरोप–

वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार सुदामा पटेल को पहले से ही हार की आशंका थी। उन्होंने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में कहा था कि पार्टी के नेता उनका साथ नहीं दे रहे हैं और माफिया बृजेश सिंह की पत्नी का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, वाराणसी में एमएलसी सीट पर बृजेश सिंह का दबदबा रहा है। लगभग दो दशक से बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा है। हालांकि, सपा से भी पिछड़ जाना जरूर भाजपा के लिए झटका है।

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments