Tuesday, October 15, 2024

Modi कैबिनेट की आज शाम होगी पहली बैठक, शपथ ग्रहण के बाद सबकी नजर पोर्टफोलियो बंटवारे पर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

कल (9 जून 2024) को हुए 3.0 शपथ ग्रहण के बाद अब सबकी निगाहें Modi सरकार के पोर्टफोलियो के बंटवारे पर टिकी हुई है. क्यूंकि अब देखना यह होगा कि चुनाव जीतने व शपथ ग्रहण के बाद किस मंत्री के हिस्से में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में क्या आता है. जानकारी के लिए आपको बतादें कि Modi 3.0 कैबिनेट में मौजूद कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 कैबिनेट भारतीय जनता पार्टी के हैं, वहीं पार्टियों को 5 मंत्री पद सहयोगी गए हैं.

pm 3

जैसा कि सब जानते हैं कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi ने PM पद की शपथ राष्ट्रपति भवन में ले ली है. और यह शपथ अपनी नई कैबिनेट के साथ उन्होंने ली है. दरअसल, कुल मंत्रियों की संख्या Modi सरकार 3.0 में 72 होगी, और इसमें कैबिनेट का हिस्सा 30 मंत्री होंगे. और इसके अलावा राज्य मंत्री का पद 36 सांसदों को दिया गया है, वहीं स्वतंत्र प्रभार 5 मंत्रियों को दिया गया है, यानि राज्य मंत्री 5 सांसदों को बनाया गया है.

cabi

जिनमे शामिल किए गए हैं, तीन भारतीय जनता पार्टी, जयंत चौधरी के रूप में एक शिवसेना, एक आरएलडी और प्रतापराव जाधव के रूप में. बतादें कि जो मंत्री Modi सरकार 2.0 में भी मंत्री रहे हैं, ऐसे बहुत से मंत्रियों को Modi कैबिनेट 3.0 में भी शामिल किया गया है.

आज होगी Modi सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक

साथ ही खबर है कि आज यानी सोमवार की शाम 5 बजे लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर नई Modi सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी. X पर शपथ ग्रहण समारोह के संपन्न होने के बाद PM मोदी ने पोस्ट किया और कहा कि देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वह और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सभी मिलकर प्रतिबद्ध हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights