न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Monsoon Budget Session of 2024: भाजपा सरकार के इस तीसरे कार्यकाल का पहला और संसद के मानसून सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवां केंद्रीय बजट अब पेश कर रही हैं. आपको बतादें कि बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बजट में सरकारी खजाना खोला गया है.
बिहार-आंध्र को मिला पैकेज, नीतीश-नायडू को दिया रिटर्न गिफ्ट
बतादें कि वित्त मंत्री ने Monsoon Budget Session of 2024 के दौरान यह घोषणा की नालंदा को पर्यटन केंद्र में बदल दिया जाएगा, महाबोधि और गया मंदिरों को मिलेगा कॉरिडोर. इसके अलावा बिहार के लिए बहुत सी घोषणाएं भी की गई है. इस तरह से सरकार ने बिहार के लिए अपना खजाना अब खोल दिया है.
बिहार के लिए खुल गया पिटारा
बिहार के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Monsoon Budget Session of 2024 के दौरान चिकित्सा सुविधाओं, नए हवाई अड्डों और खेल बुनियादी के ढांचे की घोषणा की है. साथ ही यह कहा गया है कि बिहार के लिए इस बजट में 26,000 करोड़ रुपये बिहार में राजमार्गों के लिए आवंटित किए जाएंगे.
आगे Monsoon Budget Session of 2024 में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि पहली बार जो काम कर रहे हैं उन उद्यमों को एक महीने का वेतन भी दिया जाएगा और पहली बार जो कर्मचारी काम करेंगे उन्हें एक महीने का वेतन करीब 15,000 रुपये तक डीबीटी किया जाएगा, वहीं पात्रता सीमा 1 लाख रुपये हर साल होगी. 210 लाख युवाओं को इससे लाभ मिलेगा.
आंध्र प्रदेश पर बोलीं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Monsoon Budget Session of 2024 के दौरान ये कहा है कि, “आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम- आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में हमारी सरकार ने इस प्रतिबद्धताओं को पूर्ण करने के लिए काफी ज्यादा प्रयास किए हैं. राज्य की इस पूंजी की जरूरतों को पहचानते हुए, बहुपक्षीय एजेंसियों के जरिये हम खास वित्तीय सहायता की सुविधा को प्रदान करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि इस चालू वित्त वर्ष में, भविष्य के आने वाले सालों में अतिरिक्त राशि के साथ करीब 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी.” इस तरह से राज्य के बहुत से भिन्न-भिन्न प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है.
47 हजार करोड़ बिहार को!
Monsoon Budget of Session 2024 में बिहार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगभग 47 हजार करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. इस योजना को सरकार ने पुर्वोदय नाम दिया है. इसके अंतर्गत बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी.
वहीं बिहार में निर्मला सीतारमण ने बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, पटना-पुर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर में गंगा नदी और बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा स्पर्श पर एक और दो लेन के पुल की घोषणा भी कर दी है. इतना ही नहीं इन सभी विकास कार्यों को पूरा करने के लिए उन्होंने 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है. इसके अलावा, 2400 मेगावाट का बिहार के पीर पयंती में पावर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. साथ ही करीब 21,400 करोड़ रुपये की भी व्यवस्था की गई है. बतादें कि मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करने और एयरपोर्ट्स के विकास की बात राज्य के लिए उन्होंने कही है.
वित्त मंत्री ने Monsoon Budget Session of 2024 के दौरान बाढ़ से निपटने के लिए करीब हजार करोड़ देने की भी घोषणा की है. इसके अंतर्गत नेपाल में डैम भी बनाया जाएगा. जिसमें केंद्र सरकर वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. जानकारी के मुताबिक यह पैसे कोसी इंट्रा स्टेट लिंक तथा 20 बाकि परियोजनाएं के लिए खर्च होंगे. इसके अलावा कोसी नदी में सरकार बाढ़ का सर्वे भी करवाएगी.