न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Parliament Monsoon Session: कुछ ही दिनों में मोदी सरकार के इस तीसरे कार्यकाल का पहला बजट अब पेश होने जा रहा है. संसद का Monsoon Session 22 जुलाई 2024 को शुरू होने वाला है. इस सत्र में भी बीते संसद सत्रों के जैसे ही हंगामा न हो जाए इसके लिए 21 जुलाई को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. दरअसल, नीट विवाद के चलते बीते सत्र में संसद में बहुत हंगामा हुआ था.
इसी सत्र में होगा बजट पेश
मानसून सत्र के समय बजट पेश किया जाने वाला है. आपको बतादें कि 22 जुलाई से शुरू होकर यह सत्र 12 अगस्त तक चलने वाला है. और इस दौरान अपना पूरा बजट केंद्र सरकार Monsoon Session में पेश करेगी. साथ ही केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण भी 23 जुलाई को बजट पेश करने वाली हैं.
लोगों को बजट से काफी उम्मीद
आम लोगों को मोदी सरकार के 3.0 के पहले बजट से बहुत-सी उम्मीदें हैं. जानकारी के मुताबिक, मिडल क्लास वाले लोगों के लिए बहुत से बड़े एलान भी सरकार इस बजट में पेश कर सकती है. सैलरी क्लास वाले लोगों को हमेशा की तरह इस बार भी इनकम टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद है.
बजट सत्र को मिली मंजूरी
एक पोस्ट के जरिए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी कि सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के दोनों सदनों को बजट सत्र 2024 (Monsoon Session) के लिए बुलाने का जो प्रस्ताव है उसको मंजूरी दे दी है. 23 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश किया जाना है.