Saturday, February 15, 2025

Moon पर मिली इंसानी बस्ती के लिए नई जगह, गुफाओं में रहना होगा पूर्वजों की तरह

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

प्रीत

Moon पर इंसानी बस्ती बसाने के प्रयासों में एक नई और रोमांचक संभावना सामने आई है. वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने Moon की सतह के नीचे पाई गई गुफाओं को इंसानों के लिए आवास के रूप में इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है.

WhatsApp Image 2024 07 16 at 1.15.51 AM

Moon पर रहने लायक जो गुफा मिली है, जिसे मेयर ट्रांक्विलिटैटिस पिट भी कहते हैं. ये गुफा सी ऑफ ट्रांक्विलिटी (Sea of Tranquility) पर मिली है. ये गुफा 328 फीट गहरी तथा वहां का तापमान चांद की बाकी सतह से थोड़ा बहुत ही बदलता है. इसमें ज्यादा अंतर नहीं आता. साथ ही यहां पर रेडिएशन का असर भी बहुत कम है, इस वजह से यहां भविष्य में इंसानी बस्ती बसाई जा सकती है.

दरसल यह गुफा एक गड्ढे के अंदर है. जो कि असल में प्राचीन लावा कि सुरंगें हैं. इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेंटो के एक शोधकर्ता लियोनॉर्डो करेर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक खुलासा किया है. जिसमे उन्होंने NASA के लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर द्वारा 2010 में ली गई तस्वीर और राडार डेटा की स्टडी की.

आपको बता दें की, इन गड्ढों के भीतर 17 डिग्री सेल्सियस तापमान है. यह एक ऐसा तापमान है जहां पर इंसान आराम से रह और काम कर सकता है. यानी भविष्य में ऐसे गड्ढों के अंदर इंसानी बस्तियां बसाना बहुत आसान होगा हो जायेगा. हाल ही में यह स्टडी Nature Astronomy जर्नल में प्रकाशित हुई है.

वैज्ञानिक इस बात पर काफी हैरान हैं कि चंद्रमा के अन्य इलाकों के गड्ढों से ये गड्ढे एकदम अलग कैसे हैं. Moon पर दिन दो हफ्ते के बराबर लंबा होता है. यहां पर तापमान इतना ज्यादा हो जाता है कि धरती पर इस तापमान में पानी उबल जाए. ऐसे में इन गड्ढों में रहने लायक स्थितियों का होना अच्छी खबर मानी जा रही है. और साथ ही वैज्ञानिकों को लूनर पिट्स यानी Moon के गड्ढे बेहद ही हैरान कर रहे हैं.

नोआ पेट्रो ने जानकारी दी कि लूनर पिट्स की खोज पहली बार साल 2009 में हुई थी जिसमे उन्होंने बताया की ये गड्ढे अलग अलग होते हैं पिट्स अलग. छिछले गड्ढे हो सकते हैं लेकिन पिट्स वर्टिकली सीधी गहराई वाले ही होते हैं. हालांकि अब तो इनके अंदर सुंरंगे और गुफाएं भी मिल चुकी गई हैं. यानी की अब चांद की इन गुफाओं में इंसान रह सकते है. अगर इनके अंदर जाने का रास्ता मिल जाए तो Moon पर एस्ट्रोनॉट्स अपने रहने की व्य्वस्था का निर्माण कर सकते हैं. क्योंकि इन गुफा पर सोलर रेडिएशन तथा तापमान और छोटे उल्कापिंडों के टकराने का डर नहीं है. ये गड्ढे Moon की सतह से ज्यादा सुरक्षित हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights