Thursday, December 5, 2024

Moon Photos: चन्द्रमा की अब तक की पहली साफ तस्वीर आई सामने

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Moon Photos: चन्द्रमा की तुलना कई गानों में किया गया है. जिसमे चाँद को बेहद ही खूबसूरत बताया गया है. लेकिन आज आपके सामने चाँद की अब तक की सबसे खास और साफ़ तस्वीर दिखाने वाले हैं. जो की बेहद ही हैरान करने वाली है. कुर्दिश एस्ट्रोफोटोग्राफर दरिया कावा मिर्जा ने अभूतपूर्व, चंद्रमा की अब तक की सबसे साफ़(Moon Photos) तस्वीर ली है.

कुर्दिश एस्ट्रोफोटोग्राफर दरिया कावा मिर्जा ने इस तस्वीर को लेने के लिए पुरे 4 दिन निरंतर अवलोकन की है फिर ये तस्वीरें ली है. आपको बता दें, यह तस्वीर अब तक बाकी की तस्वीरों से बेहद अलग है. इस तस्वीर के माध्यम से आपको पता चलेगा कि चन्द्रमा पास से कितना भयानक दिखता है. साथ ही कितनी दरारें है जैसे की कोई माटी का ढेर हो.

View this post on Instagram

A post shared by Darya Kawa Mirza (@daryavaseum)

आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा उसमे कुछ कलरफुल धब्बे भी है. तो वहीं, इस अंतिम तस्वीर तो आश्चर्यजनक 159.7 मेगापिक्सेल की है और इसका फ़ाइल आकार 708 गीगाबाइट है, जो 81,000 से अधिक व्यक्तिगत छवियों को एकत्रित करके बनाया गया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दरिया कावा मिर्जा ने इसके कुछ तथ्य भी बताएं हैं.

उन्होंने लिखा, यह अब तक की सबसे उन्नत चंद्रमा फोटोग्राफी है, जिसमें दिलचस्प सतह विवरण शामिल हैं और शायद इसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा है, यह मेरी सबसे स्पष्ट और सबसे तेज चंद्रमा छवि भी है जिसे मैंने कैप्चर किया है, इसके लिए 4 दिनों के निरंतर चंद्रमा अवलोकन और शूटिंग की. उन्होंने आगे एक एक पॉइंट में इसकी छोटी छोटी जानकारी दी है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights