Wednesday, January 22, 2025

Musheer Khan accident: मुशीर खान का हुआ भयानक कार एक्सीडेंट, ऋषभ पंत की तरह क्रिकेट से लंबे समय तक रहेंगे दूर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Musheer Khan accident: खेल जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय खिलाडी मुशीर खान (Musheer Khan) सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. जी हां मुंबई की शान मुशीर खान ईरानी कप (Irani Cup) के लिए कानपूर से लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. इस दुर्घटना के दौरान उनके पिता और कोच नौशाद खान भी साथ थे. फ़िलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपको बता दें, मुशीर खान का घायल (Musheer Khan accident) होना मुंबई के लिए बहुत बड़ा झटका है. क्योंकि अगले महीने 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक होने वाले ईरान कप मैच में नहीं खेल पाएगा. यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें इस मैच के लिए मुशीर खान को मुंबई के टीम के साथ लखनऊ जाना था, लेकिन वह टीम का साथ छोड़ अपने पिता के साथ अपने गृहनगर आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे.

उनके साथ यह दुर्घटना आजमगढ़ से लखनऊ जाते समय हुई है. उनकी हेल्थ को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि यह साफ हो गया है कि मुशीर खान ईरानी कप मैच में अब हिस्सा नहीं पाएगें. उनका अचानक से चोटिल होने के कारण मैच से बाहर होना मुंबई टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. मुशीर खान पिछले सीजन घरेलु मैच में शानदार प्रदर्शन किये थे.

🚨 REPORTS 🚨

Musheer Khan has suffered a fracture in a road accident in Uttar Pradesh. He is set to miss the Irani Cup and the initial phase of the Ranji Trophy 😕🏏

Wishing him a speedy recovery! 🙏🏻 #MusheerKhan #Mumbai #IraniCup #RanjiTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/drrYmm5Uaz— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 28, 2024

बाएं हाथ के बल्लेबाज मुशीर खान ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था. इस दौरान वह भारत ए के खिलाफ 181 रन की शानदार पारी खेली, जिसके कारण वह बहुत सुर्खियां बटोरे थे.उन्होंने शानदार प्रदर्शन देकर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. बता दें मुशीर खान महज 19 साल के है. उम्मीद है कि वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में सीनियर भारतीय टीम के साथ भारत ए के आगामी दौरे के लिए चुने जाएंगे.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights