Saturday, February 15, 2025

Nasa Alien Search: बर्फ पर जारी है ‘एलियंस’ की तलाश! आज Nasa के Europa Clipper मिशन का लॉन्‍च, जानिए विस्तार से

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Nasa Alien Search: आज अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) एक महत्वपूर्ण मिशन लॉन्‍च करने जा रही है. बृहस्‍पति ग्रह के एक चंद्रमा यूरोपा (Europa) के लिए यूरोपा क्लिपर स्‍पेसक्राफ्ट (Europa Clipper spacecraft) को आज रवाना किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि बृहस्‍पति का बर्फीला चांद भी यूरोपा को कहा जाता है. वैज्ञानिकों को ऐसा मानना है कि यूरोपा पर स्तिथ बर्फीले महासागर के नीचे जीवन के कुछ सबूत मौजूद हो सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार इसे फ्लोरिडा में स्थित कैनेडी स्‍पेस सेंटर के लॉन्‍च कॉम्‍प्‍लेक्‍स 39A से उड़ाया जाएगा.
image 83

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोपा क्लिपर स्पेसक्राफ्ट को स्पेसएक्स का फाल्कन हैवी रॉकेट स्पेस में भेजने वाला है. स्पेसक्राफ्ट को यूरोपा तक पहुंचने के लिए 2.9 अरब किलोमीटर की यात्रा तय करनी होगी. मिली जानकारी के अनुसार, इस मिशन (Nasa Alien Search) की लागत 5 अरब डॉलर है और इसका जो मकसद है वो यूरोपा की बर्फीली सतह के नीचे जीवन के लिए संभावनाओं की जांच करना है.

image 85

पृथ्वी के बाहर, यूरोपा एकमात्र ऐसा खगोलीय पिंड है जहां पर वैज्ञानिकों का यह मानना है कि यहां एक विशाल महासागर है, जिसमें पृथ्वी के महासागरों से भी अधिक पानी हो सकता है. यदि यूरोपा स्पेसक्राफ्ट कुछ खास खोज पाता है, तो वैज्ञानिकों के लिए यह एक बड़ी सफलता होगी. नासा (Nasa Alien Search) के बहुत से हाईटेक उपकरण यूरोपा स्पेसक्राफ्ट में हैं, जैसे कि बर्फ में काम करने वाला रडार, हाई-रेजॉलूशन कैमरा और मैग्नोमीटर.

2024 में लॉन्च होगा स्पेसक्राफ्ट

image 84

साल 2024 में यह स्पेसक्राफ्ट लॉन्च होगा और साल 2030 तक यह बृहस्पति ग्रह तक पहुंचेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 49 बार यह स्पेसक्राफ्ट यूरोपा (Nasa Alien Search) के पास से उड़ान भरेगा और बहुत ही कम ऊंचाई के साथ इसे स्कैन करेगा जिससे बृहस्पति के चंद्रमा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त हो सके. बता दें कि अगले दशक में यूरोपा मिशन की सफलता का पता चलेगा. यदि वहां स्पेसक्राफ्ट जीवन की संभावनाओं को खोज पाटा है, तो एलियंस के बारे में यह हमारी समझ को भी बढ़ाएगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights