Wednesday, January 22, 2025

NASA Shares Universe Images: NASA ने शेयर की ब्रह्मांड की काफी अद्भुत तस्वीरें; लोगों ने दिए दिलचस्प रिएक्शन, देखें तस्वीरें

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

NASA Shares Universe Images: अक्सर स्पेस एजेंसी NASA ब्रह्मांड की तरफ से काफी सूंदर और अद्भुत तस्वीरें दुनिया से शेयर की जाती है. इसी तरह एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पेज पर नासा ने यूनिवर्स में रेड स्पाइडर नेबुला की काफी अद्भुत तस्वीरें शेयर की हैं. नासा से मिली जानकारी के मुताबिक, यह एक प्लैनेटरी नेबुला है, जिसको फॉर्मली एनजीसी 6537 के नाम से भी जाना जाता है, दरअसल यह पृथ्वी से करीब 3,000 लाइट ईयर दूर है.
universee

नासा से क्या जानकारी मिली?

नासा ने शेयर की हुई तस्वीर (NASA Shares Universe Images) के कैप्शन में यह लिखा है कि- ‘प्लेनेटरी नेबुला की इस तस्वीर में एक ब्लैक विडो स्पाइडर के घुमावदार पैरों के जैसा, गर्म गैस की नारंगी तरंगें, एक गुलाबी चमकते कोर को घेरे हुए हैं. वहीं इसके बैकग्राउंड को रौशनी के सफेद बिंदुओं के साथ भी देख सकते हैं.’

View this post on Instagram

A post shared by NASA (@nasa)

नासा ने ये भी जानकारी दी है कि नेबुला सबसे ज्यादा गर्म सितारों में से एक सितारे का घर है. प्रेशर के कारण इसके चारों तरफ गैस चलती रहती है और 100 अरब किमी ऊंची शॉकवेव्स को ये बनाता है. बहुत-से यूजर्स ने इस तस्वीर (NASA Shares Universe Images) पर काफी ज्यादा दिलचस्प कमेंट्स किए हैं.

यूजर्स ने ऐसे दिलचस्प कमेंट्स किए

uni

एक यूजर ने लिखा, हमें ऐसी तस्वीरें देखकर जिंदगी जीने का मन करता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘ऐसा लग रहा है कि जैसे स्वर्ग में कुछ तो गड़बड़ है. इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि,”ब्रह्मांड के सौंदर्य की अद्भुत तस्वीर.”

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights