Thursday, December 5, 2024

Natasa Hardik Divorce update: नताशा ने तलाक के बाद समझाया प्यार का असली अर्थ, करीबी दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Natasa Hardik Divorce update: मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) और उनके पति हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) के बीच तलाक को लेकर काफी दिनों से रूमर्स उड़ रहे थे. जिसके बाद उन दोनों ने तलाक भी लेली थी लेकिन, हाल ही में इन दोनों की तलाक लेने की असली वजह सामने आई (Natasa Hardik Divorce update) है. इसी के साथ अब एक्ट्रेस नताशा ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिश पोस्ट शेयर किया है.

फिल्मी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल नताशा और क्रिकेट के मशहूर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 2020 में खूब धूमधाम से इंटीमेट वेडिंग की थी. इसके बाद यह दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने जिसका नाम है अगस्तय. इसके बाद इन दोनों ने दोबारा 2023 में एक ग्रैंड वेडिंग की थी. इनकी इस वेडिंग के बाद से ही इन दोनों की शादी-शुदा लाइफ में खटास पढ़ना शुरू हो गई थी.

WhatsApp Image 2024 08 27 at 3.53.11 PM 1

कुछ समय पहले ही इन दोनों की शादी-शुदा लाइफ के बीच इनके बिगड़ते हुए रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रुमांरस भी उड़े थे.जिसमें बताया जा रहा था कि यह दोनों हाल ही में तलाक लेने वाले हैं इसके बाद इन दोनों ने अपने फैंस के सामने उनकी कंफ्यूजन दूर करने के लिए तलाक लेने की अनाउंसमेंट कर दी.

नताशा स्टेनकोविक किए ये पोस्ट

बता दें कि नताश और हार्दिक के बीच तलाक होने की असल वजह अब सामने आई है. दरअसल एक्ट्रेस नताशा ने सोशल मीडिया आईजी हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट अपने फैंस के साथ सांझा किया है. उन्होंने उसमें कई सारी बातें कहीं हैं प्यार को लेकर उनमें से है एक पोस्ट में लिखा कि प्यार हमेशा दयालु के साथ साथ धैर्यवान भी होता है, जो कभी भी न तो घमंड करता है और न ही अपने पार्टनर से जलन करता है.

sc

उन्होंने पोस्ट में ये भी कहा कि प्यार किसी से कभी भी खुद से नहीं मांगा जा सकता है. इस तरह प्यार कभी भी किसी चीज का रिकॉर्ड नहीं रखता की क्या गलत है और क्या सही. पोस्ट के मुताबिक कभी भी प्यार जानबूझकर आपका अपमान नहीं करता है वह आपको हमेशा हर चीज से प्रोटेस्ट करने के साथ-साथ आपके साथ दृढ़ रहता है प्यार कभी भी फेल नहीं होता. नताशा द्वारा पोस्ट की गई यह सारी पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं.

कपल्स के करीबी दोस्त ने किया इस बात का खुलासा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जोडे के एक करीबी दोस्त ने उनके तालाक होने की असल वजह का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि हार्दिक पांड्या काफी दिखावटी हैं. वो लोगों के सामने दिखावा बहुत ज्यादा करते हैं उनकी हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी इमेज की बात करें तो, वह नताशा पर थोड़ी भारी पड़ रही थी. इस बात पर मॉडल नताशा ने काफी शांति बनाए रखने की काफी कई दिनों तक की लेकिन अंतर घटने की जगह उल्टा बढ़ता ही गया. इसके बाद इसे कम नहीं किया जा सका और बात तलाक तक आ गई.

WhatsApp Image 2024 08 27 at 3.53.12 PM

सूत्र के अनुसार मॉडल नताशा और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बीच जब तलाक होने वाली थी. उस दौरान नताशा ने अपने इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए कई बार सोचा लेकिन इसके बावजूद भी हार्दिक नहीं बदले जिससे हार कर आखरी में नताशा ने उनसे तलाक लेने का फैसला कर लिया और उन्होंने हार्दिक पांड्या से तलाक ले ली. मॉडल नताशा ने ये दर्द भरा फैसला ले तो लिया लेकिन उन्हें यह फैसला लगातार अभी तक दर्द देता रहा है.

इन दिनों नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने होमटाउन में रहती हैं. उन्होंने हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद ही वह अपने 4 साल के बेटे अगस्त्य के साथ अपने होमटाउन चली गई फिलहाल एक्ट्रेस नताशा अपनी लाइफ को नए सिरे से शुरू करने और जीने की कोशिश कर रही हैं .वहीं क्रिकेटर हार्दिक की बात करें तो इन दिनों और ब्रिटिश की सिंगर जेस्मिन वालिया के साथ अफेयर्स चलने के रयूमर्स काफी तेजी से फैल रहे हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights