न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
Natasha and Hardik Pandya: बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल नताशा(Natasha) अपने और अपने पति क्रिकेटर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के बीच तलाक की उड़ रही आफवाहो के ऊपर लोगो द्वारा कर रहे जजमेंट को लेकर लोगों से कम आलोचनात्मक होने के लिए अनुरोध किया।
दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल नताशा स्टेनकोविक अपने और अपने पति हार्दिक पांड्या के तलाक को लेकर काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच तलाक होने वाला है सिर्फ अफवाहें उड़ रही है और अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही है.
उसके ऊपर से लोग अपना जजमेंट देते जा रहे हैं जिसके ऊपर नताशा ने एक वीडियो बनाया है, और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा है की हम कैसे समाज में रहकर दूसरे लोगों को जज करने में कितनी जल्दी कर देते हैं. लोगों को कम जजमेंट वाला होना चाहिए. किसी भी चीज के ऊपर या किसी भी बात के ऊपर उन्हें जल्दी से फैसला या जज नहीं करना चाहिए. पहले उन्हें पूरी बात का पता लगाना चाहिए,पूरी तह तक जाना चाहिए उसके बाद ही उन्हें कोई जजमेंट देना चाहिए. उसी के साथ उन्होंने कहा की लोगों को सहानुभूति दिखानी चाहिए।
अपको बता दे की जब कुछ दिनों पहले ही नताशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहां ” हे प्रभु ही है” जो की जब भी हम किसी मुश्किल समय से गुजरते हैं। तो उस वक्त हमें सिर्फ ईश्वर पर भरोसा करना चाहिए। आज मैं सच में ऐसा कुछ पढ़ने वाली थी। इसीलिए मैं अपने साथ बाइबल लेकर आई थी. इसे मैं खुद पढ़ना चाहती थी और आपको भी पढ़ कर सुनना चाहती थी।
नताशा ने बताया क्या लिखा है बाइबल में
उन्होंने बताया कि, इस बाइबल में यह लिखा है की जो तुम्हारे आगे चलता है जो तुम्हारे साथ रहता है वह व्यक्ति कभी भी आपको छोड़कर नहीं जाएगा. बस आपको डरना नहीं चाहिए और ना ही निराश होना चाहिए, क्योंकि जब भी हम किसी बुरी स्थिति में फसते है या किसी ऐसी स्थिति से गुजरते हैं तो हम काफी निराश अकेला और हथोंउत्साहित होकर रह जाते हैं अक्सर दुखी भी होते हैं. लेकिन ईश्वर को कुछ भी बताना नहीं होता. उन्हें पहले से ही पता होता है कि हम किस परिस्थिति से गुजर रहे हैं,इसलिए हमें बस ईश्वर पर भरोसा करना चाहिए क्योंकि वह हमेशा हमारे साथ रहते हैं.
View this post on Instagram
इस कारण से आफवाहो ने पकड़ा जोर
हार्दिक और नताशा के तलाक की अफवाहें काफी तेजी से इन दिनों फ़ैल रही है आपको बता दें कि ये तलाक की अफवाहें कुछ समय पहले से चली आ रही थी। इन दिनों इन हवाओं ने इसलिए इतना जोर पड़ा है क्योंकि जब भारत की टीम t20 वर्ल्ड कप जीत कर आई थी एक ऐतिहासिक जीत हासिल की थी उसे वक्त सभी ने बधाई दी लेकिन नताशा ने हार्दिक को बधाई नहीं दी इसके बाद इन अफवाह ने फिर से जोर पकड़ लिया।
आपको बता दें की क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नताशा ने 2020 के बीच में लॉकडाउन के दौरान शादी रचाई थी। उसके बाद इनका एक बेटा भी हुआ अगस्त्य. इन दोनों ने उदयपुर में 2023 में मिलन का एक जश्न भी मनाया था जिसमें उन्होंने कई सारी रसमें भी निभाई थी।