Bypolls Results LIVE| आदमपुर में भी कमल का कमाल, भव्य बिश्नोई ने दर्ज की जीत

0
94

Bypolls Results: जिन सात सीट पर भाजपा और क्षेत्रीय पार्टियों के बीच मुकाबला है उनमें से तीन भगवा दल के पास थीं, जबकि दो सीट कांग्रेस के पास थीं। इसी तरह शिवसेना और राजद के पास एक-एक सीट थीं।

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतगणना शुरू हो गई है। इनमें गोपालगंज और मोकामा (बिहार), मुनुगोडे (तेलंगाना), धामनगर (ओडिशा), गोकर्णनाथ (उत्तर प्रदेश), आदमपुर (हरियाणा), अंधेरी पूर्व (महाराष्ट्र) का नाम शामिल है। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। नतीजों से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

Gopalganj Upchunav: बीजेपी की कुसुम देवी जीती, राजद को हराया

बिहार की गोपालगंज सीट पर कांटे की टक्कर में भारतीय जनता पार्टी की कुसुम देवी ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 2 हजार से ज्यादा मतों से राष्ट्रीय जनता दल को मात दी। इधर, मोकामा में राजद ने जीत का परचम लहरा दिया है।

मुनुगोडे विस उपचुनाव : तीन चरण की मतगणना में टीआरएस को मामूली बढ़त

तेलंगाना में मुनुगोडे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को तीन चरण की मतगणना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने अपनी निकतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मामूली बढ़त बना रखी है। तीन चरण की मतगणना के बाद टीआरएस के उम्मीदवार को 26443 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 25729 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार को महज 7380 वोट मिले हैं। मतगणना 15 चरण में पूरी की जाएगी और दोपहर बाद नतीजे आने की उम्मीद है। (भाषा)

By Election UP: गोला गोकर्णनाथ सीट से भाजपा के अमन गिरी जीते

उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमन गिरी ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को 30 हजार से ज्यादा मतों से हराया। हालांकि, सीट पर आधिकारिक घोषणा का ऐलान अभी बाकी है।

पी में भी भाजपा का जलवा, सपा दूसरे नंबर पर

उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी ने 76,765 वोटों के साथ बढ़त बना ली है। समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी उनसे पीछे चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here