पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का रविवार को दुबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन पर दुनिय भर के नेताओं ने दुख जताया। इसी बीच भारतीय नेताओं ने भी परवेज मुशर्रफ के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया था, जिनमें कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शामिल थे। हालांकि, परवेज मुशर्रफ की तारीफ किए जाने को लेकर लोगों ने शशि थरूर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं एक ऐसे भारत में पला-बढ़ा हूं, जहां आपसे अपेक्षा की जाती है कि जब कोई मर जाता हैं तो आप उसके बारे में अच्छी बात करें। उन्होंने आगे लिखा कि मुशर्रफ एक कट्टर दुश्मन थे और कारगिल के लिए जिम्मेदार थे, लेकिन उन्होंने अपने हित में साल 2002-2007 के बीच शांति के लिए काम किया था।