तमाम सियासी हलचल से लेकर वाराणसी में जारी ज्ञानवापी मामले तक और श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोनावायरस महामारी तक की अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर जश्न की तैयारी पर भारतीय जनता पार्टी की बैठक और तमाम सियासी हलचल से लेकर वाराणसी में जारी ज्ञानवापी मामले तक और श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोनावायरस महामारी तक, लाइव हिंदुस्तान के इस मंच पर मिलेंगी देश-दुनिया की सबसे पहले और सबसे बड़ी अपडेट्स…
Wed, 25 May 2022 03:44 PM
यासीन मलिक को होगी फांसी? कुछ देर में सजा का ऐलान
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक पर दिल्ली की स्पेशल एनआईए कोर्ट कुछ देर में सजा का ऐलान करने वाली है। टेरर फंडिंग केस के एक मामले में मलिक ने सभी आरोप स्वीकार कर लिए थे, जिनमें गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA) के तहत आरोप भी शामिल हैं। इस बीच केस की जांच कर रही एनआईए ने यासीन मलिक को सजा-ए-मौत यानी फांसी की मांग की है। दिल्ली की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने इस मामले में 19 मई को यासीन को दोषी करार दिया था।
Wed, 25 May 2022 01:11 PM
यासीन मलिक पर फैसला आज, श्रीनगर में शटडाउन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली यासीन मलिक पर फैसले से पहले श्रीनगर के कुछ हिस्सों में शटडाउन देखा गया। शहर के कई हिस्सों में दुकानें बंद रही। हालांकि, इस दौरान सार्वजनिक परिवहन और निजी वाहनों की आवाजाही जारी रही। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया है।
Wed, 25 May 2022 11:40 AM
जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता, तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आज सुबह ही शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों ही आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे। इस पूरी कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी शहीद भी हो गया है।
Wed, 25 May 2022 09:56 AM
कोरोनावायरस: नए मरीजों की संख्या फिर 2 हजार पार
भारत में 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 2 हजार 124 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल, देश में 14 हजार 971 कोविड-19 संक्रमितों का इलाज जारी है।
Wed, 25 May 2022 07:27 AM
उत्तर कोरिया ने दागी तीन बैलस्टिकि मिसाइलें
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एशियाई दौरे समाप्त होने के कुछ ही घंटों बाद उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से तीन बैलस्टिकि मिसाइलें दागी। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि पहली मिसाइल बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे दागी की गई, इसके बाद दूसरा 37 मिनट बाद और तीसरा पांच मिनट बाद छोड़ा गया। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि वह पूरी तरह से तैयार हैं और अमेरिका के साथ सहयोग कर रही है।