सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन तीन कृषि कानूनों को खत्म करने वाले विधेयक को संसद की मंजूरी मिल तो गई, मगर सत्र इतना हंगामेदार रहा कि अधिकतर कार्यवाही को स्थगित करना पड़ गया। दरअसल, विपक्ष के शोरगुल के बीच तीनों कृषि कानूनों को खत्म करने संबंधी एक विधेयक बिना चर्चा के दोनों सदनों में पारित हो गया, जबकि राज्यसभा में पिछले मॉनसून सत्र में ‘अशोभनीय आचरण’ के कारण 12 विपक्षी सदस्यों को वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। 12 सांसदों के निलंबन पर आज हंगामा होने के आसार हैं। कांग्रेस की अगुवाई में आज भी विपक्षी दलों की बैठक है, जिसमें शीतकालीन सत्र के बहिष्कार पर फैसला हो सकता है। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा।