National बंगाल के डोमोहानी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित By News Desk - January 13, 2022 0 230 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp GBN24: अमरेन्द्र जयसवाल पश्चिम बंगाल के डोमोहानी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (15633) शाम के करीब पांच बजे पटरी से उतर गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस दुर्घटना में अभी तक किसी की जान जाने की सूचना नहीं है।