भारतीय जनता पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 34 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की कुल 40 सीटों में अब 6 उम्मीदवारों पर ही फैसला होना बाकी है। सबसे अहम बात यह है कि पार्टी ने पणजी सीट से आटांसियो मोंसेराते को ही टिकट दिया है। इस सीट से पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर दावेदारी ठोक रहे थे और पार्टी को नसीहत भी दे चुके थे कि यदि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे। अब पार्टी की लिस्ट से साफ है कि उसने उत्पल पर्रिकर को पणजी से चुनाव न लड़ाने का फैसला लिया है। हालांकि उन्हें मनाने के लिए पार्टी की ओर से प्रयास जारी हैं।
पिछले दिनों दिल्ली से कई नेताओं ने उत्पल पर्रिकर से संपर्क साधा था और उन्हें दूसरे विकल्पों पर विचार करने को कहा था। पार्टी नेताओं का कहना था कि वह पणजी सीट के अलावा कहीं और से लड़ सकते हैं। इसके अलावा उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी शामिल होने का ऑफर दिया गया है। भाजपा ने जिन 34 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है, उनमें से 9 अल्पसंख्यक समुदाय के हैं।