Nawab Singh Yadav: उत्तर प्रदेश में एक नेता द्वारा नाबालिग लड़की का रेप का मामला लगातार कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में है. अब इस मामले ने नया रुख मोड़ लिया है. यूपी के कन्नौज जिले में बीते दिन एक नाबालिग लड़की का रेप (Rape Case) हुआ था. पीड़िता के परिजनों द्वारा आरोप था कि उनकी बेटी का रेप सपा (SP) नेता नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) ने किया है. इस आरोप के बाद पुलिस ने , दुष्कर्म मामले में नवाब सिंह यादव के डीएनए जांच की जिसकी रिपोर्ट अब आ गयी है.
दरअसल इस रेप मामले में डीएनए जांच हुआ जिसमे साफ पता चला है कि यह रेप सपा नेता नवाब सिंह यादव ने ही किया है. पुलिस के मुताबिक नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल मैच हो गया है. अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. आपको बता दें, यह उनके खिलाफ पहला मामला नहीं है इससे पहले भी उनके ऊपर 15 केस दर्ज हो चुके है.
कहा जाता है कि कन्नौज में नवाब सिंह यादव की इमेज एक दबंग की तरह है. उनसे पूरा इलाका डरता है. इनके खिलाफ कन्नौज में अब तक 15 केस लग चुके है जो अभी भी चल रहे है. ज्यादातर केस गुंडा एक्ट के तहत दर्ज है. साथ ही नवाब सिंह यादव के बारे में यह भी कहा जाता है कि आज से 25 साल पहले वह और उनके परिवार बहुत गरीब हुआ करते थे. लेकिन 20 साल में वह समाजवादी पार्टी में एक्टिव हुए और अखिलेश यादव के करीबी बने तब से उन्होंने करोड़ों रुपये की जायदात बना ली.
सिर्फ कन्नौज की बात करें तो वहां नवाब सिंह यादव के दो मकान, एक डिग्री कॉलेज और एक आलीशान होटल है जिनकी कीमत करीब 70 करोड़ के आसपास है. उनको लेकर खबरे ये भी आती है कि वह 5 स्टार होटल में अपना पैसा इनवेस्ट किया करते है. साथ ही वह बेनामी संपत्तियों का मालिक भी है. टोटल की बात करू तो करीबन 300 करोड़ रुपये की है.