Saturday, December 21, 2024

Naxalism Operations Meeting: गृह मंत्री की अध्यक्षता में नक्सलवाद के खिलाफ हुई बैठक, छत्तीसगढ़ के ऑपरेशन की चर्चा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Naxalism Operations Meeting: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक खास बैठक हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल हुए.
Naxalism Operations Meeting

बैठक का खास विषय छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए सफलतापूर्वक संपन्न नक्सल विरोधी का ऑपरेशन (Naxalism Operations Meeting) था, इसमें 31 नक्सली मारे गए थे. इस ऑपरेशन की उन्होंने सराहना की साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस की रणनीति की भी तारीफ की. उन्होंने आगे बताया कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों ने करीब 194 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है इसके अलावा 801 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है.

c1

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह भी बताया कि लगभग 1000 जवान इस ऑपरेशन (Naxalism Operations Meeting) में शामिल थे, जिन्होंने 15 किलोमीटर के दायरे में गवाड़ी पहाड़ को घेरकर कार्रवाई की थी. इसमें मारे गए नक्सलियों में बहुत से प्रमुख नेता भी शामिल थे.

भविष्य के लक्ष्य और योजनाओं की दी जानकारी

उन्होंने यह भी बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार विकास कार्यों पर और ज्यादा ध्यान दे रही है, जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण. भविष्य की योजनाओं (Naxalism Operations Meeting) के बारे में मुख्यमंत्री साय ने बताया कि 29 नए सुरक्षा कैंप दक्षिण बस्तर में स्थापित किए जाएंगे.

image 49

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सल प्रभावित राज्यों को केंद्र सरकार हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही विकास के कामों में तेजी लाने के लिए भी सरकार सहयोग करेगी. उन्होंने छत्तीसगढ़ की रणनीतियों (Naxalism Operations Meeting) का बाकि राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पालन करने का आग्रह किया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights