Wednesday, January 22, 2025

Neeraj Chopra Win In Olympic 2024: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, इन फेमस सितारों ने दी बधाई

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

सोनम सिंह

Neeraj Chopra Win In Olympic 2024: खेल की दुनिया के जाने-माने खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से ओलंपिक खेल 2024 में सिल्वर मेडल जीत (Neeraj Chopra Win In Olympic 2024) कर भारत को गर्व करने का मौका दिया है. जिसके बाद उनके फैंस से लेकर भारत के फेमस एक्टरों ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर उनकी इस एतिहासिक जीत के लिए खूब बधाई दी है.
neeraj c

बता दें कि खेल जगत के मशहूर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने फिर से एक बार अपने आपको प्रूफ कर दिया है कि कुछ भी हो जाए अब वो पीछे हटने वालों में से नहीं हैं. कितना भी तगड़ा मुकाबला क्यों न आ जाए वो उससे भीड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने फिर से एक बार पेरिस की ओलंपिक जैवलिन थ्रो में हिस्सा लेकर सिल्वर मेडल जीतकर (Neeraj Chopra Win In Olympic 2024) कर भारत का वहां पंचम लहराया है और एक एतिहासिक जीत अपने हिस्से की है. जिस पर आज हर कोई गर्व कर रहा है और उन्हें उनकी जीत के लिए बधाईयां दे रहा है.

अब वो पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार एक नहीं बल्कि दो ओलंपिक पदक जीते (Neeraj Chopra Win In Olympic 2024) हैं और अब वो भारत के एक ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन चुके हैं. उनकी इस जीत के लिए उनके फैंस भी काफी खूश नजर आ रहे हैं तो वहीं भारत के कई सेलेब्स भी उनकी इस एतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी इस जीत से भारत में एक खूशी की लहर देखने को मिल रही है.

1.स्मृति ईरानी

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने नीरज की इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है और उन पर गर्व जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया यानी एक्स पर एक वीडियो की क्लिप शेयर की है जो की फाइनल मैच कि है. जिसके कैप्शन में लिखती हैं कि “भारत के लिए एक और ऐतिहासिक थ्रो! ओलंपिक में शानदार जीत पर नीरज चोपड़ा को बधाई, आपने हमें हमेशा गौरवान्वित किया है.’

Another historic throw for India! 🥈 🇮🇳

Congratulations @Neeraj_Chopra1 on your stellar achievement at the #Olympics, which redefines excellence.

You make us incredibly proud! #Cheer4Bharat pic.twitter.com/Sn2xOeqlIa— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 8, 2024

2. एल्विश यादव

वहीं ‘बिग बॉस ओटीटी 2′ के विजेता रह चुके विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने भी उन्हें उनकी इस जीत (Neeraj Chopra Win In Olympic 2024) पर बधाई दी और उसी के साथ खुशी जाहिर की है. उन्होंने भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट नीरज चैपड़ा कि इस एतिहासक जीत पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा हैं कि “आप पर गर्व है, नीरज भाई.’

Proud Of You Neeraj Bhai❤️❤️— Elvish Yadav (@ElvishYadav) August 8, 2024

3. सोफी चौधरी

सोफी चौधरी (Sophie Choudry) एक फेमस शो ‘झलक दिखला जा 7’ की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. उन्होंने भी नीरज की इस जीत (Neeraj Chopra Win In Olympic 2024) पर खूब बधाई दी और इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) की भी तारीफ करी, जिन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया.

Huge congratulations #ArshadNadeem on breaking the Olympic record and winning Pakistan’s first medal in more than 30yrs! #NeerajChopra you are forever our champion!! Congratulations on your 2nd Olympic medal! We are so proud of you🇮🇳🙏🏼 @Neeraj_chopra1 #javelin #OlympicGames pic.twitter.com/yRqtxvu3j3— Sophie C (@Sophie_Choudry) August 8, 2024

वहीं एक्स पर भी उन्होंने उन दोनों को बधाई देते हुए लिखा है कि, ‘ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ने और 30 साल से ज्यादा समय में पाकिस्तान के लिए पहला पदक जीतने (Neeraj Chopra Win In Olympic 2024) पर अरशद नदीम को बहुत-बहुत बधाई! नीरज चोपड़ा आप हमेशा के लिए हमारे चैंपियन हैं! आपके दूसरे ओलंपिक पदक के लिए बधाई! हमें आप पर बहुत गर्व है नीरज चोपड़ा.’

4. अली गोनी

वहीं टीवी इंडस्ट्री के काफी पॉपुलर एक्टर और ‘बिग बॉस 14’ से फेम बटोरने वाले अली गोनी (Aly Goni) ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी और उन्हें ‘चैंपियन’ कहा. बता दें कि उन्होंने ओलंपिक 2024 के भाला फेक खेल के पाकिस्तानी विजेता अरशद नदीम की भी तारीफ की और उन्हें बधाई भी दी. वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट लिखा है कि ” ये सिल्वर है. बधाई हो, नीरज चोपड़ा. आप हमारे चैंपियन हैं और अरशद नदीम को भी बहुत बधाई.’

It’s silver 🇮🇳❤️ congratulations Neeraj Chopra u r our champion.. And congratulations to Arshad Nadeem what throw it was 👏🏽👏🏽— Aly Goni (@AlyGoni) August 8, 2024

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights