नेहरू युवा केंद्र सुपौल के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन निर्मली प्रखंड अंतर्गत मझारी गाँव के स्थानीय खेल मैदान में हुआ। जिसमें कबड्डी, 100 मीटर और 200 मीटर का दौर एवं अन्य कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

यहां उपस्थित लोगों ने इस खेल प्रतियोगिता का भरपूर आंनद लिया, रोमांचक हुए प्रतियोगिता ने यहाँ मौजूद स्थानीय लोगो का भरपूर मनोरंजन किया। लगभग सैकड़ो बच्चों ने इस खेल प्रतियोगिता में भाग लिया ।

इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूरज प्रताप साहु एवं भवेश स्वर्णकार के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र सुपौल के जिला युवा अधिकारी श्री शुभम सिंह राजपूत, लेखापाल श्री सुधांशु त्रिपाठी जी वीरपुर से जिला खेल प्रशिक्षक विकास जी रहें।
कार्यक्रम को सफल कराने में मार्गदर्शन कोचिंग के संस्थापक अरुण कुमार का अहम योगदान रहा। मौके पर शिवराम, मुकेश, बबलू, नीतीश, अनिल सहित कई सारे गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित रहे !