Wednesday, February 5, 2025

Petrol Diesel की नई कीमतें हुई जारी! ऐसे जाने शहर के Petrol Diesel के दाम

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

तेल कंपनियां सुबह 6 बजे Petrol Diesel की कीमतें हर दिन अपडेट करती हैं. 3 अप्रैल यानि आज भी Petrol Diesel की नई कीमतें पेट्रोलियम कंपनियों ने अपडेट कर दी है. आपको बतादें की कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. पर Petrol Diesel की कीमत देश में स्थिर बनी हुई हैं.

आप सबको लगता होगा की इन तेलों की कीमत कैसे अचानक घटती और बढ़ती रहती है, तो आपको बतादें की तेल की कीमतें देश में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर आधारित रहती हैं. और अब कच्चा तेल इंटरनेशनल मार्केट में महंगा हो चूका है. प्रति बैरल पर 85.18 डॉलर WTI क्रूड ट्रेड कर रहा है. और प्रति बैरल ब्रेंट क्रूड 89.03 डॉलर है, Petrol Diesel की कीमतें बुधवार यानि 3 अप्रैल को सरकारी तेल कंपनियों ने स्थिर रखी हुई हैं.

चलिए अब जानते हैं भारत के कुछ महानगरों में आखिर क्या है Petrol Diesel के दाम-

Petrol की कीमत दिल्ली में 94.72 रुपये है, तो वहीं 87.62 रुपये प्रति लीटर Diesel का दाम है, अगर बात करें कोलकाता की तो Petrol की कीमत कोलकाता में 103.93 रुपये है और Diesel की कीमत है 90.74 रुपये प्रति लीटर। वहीं मुंबई में 104.19 रुपये Petrol और 92.13 रुपये प्रति लीटर Diesel की कीमत है. साथ ही 100.73 रुपये Petrol और 92.32 रुपये प्रति लीटर Diesel की कीमत चेन्नई में है.

Petrol Diesel की कीमत SMS के जरिये करें पता-

अब आप घर बैठे SMS के जरिये ये पता कर सकते हैं की आपके शहर में Petrol Diesel की क्या कीमत है. आप Petrol Diesel के नए दाम के बारे में RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पता कर सकते हैं, अगर आप BPCL के कस्टमर हैं. और 9224992249 नंबर पर RSP के साथ आपको शहर का कोड लिखकर भेजना होगा, यदि आप Indian Oil के कस्टमर हैं. और अगर आप कस्टमर हैं HPCL के तो आपको HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद आपको Petrol Diesel की कीमत का पता आसानी से चल जायेगा।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights