न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
अगर आप भी उनमे से हैं जो Electronic सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बतादें कि एक नई Shopping Site आपके लिए आ चुकी है, सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Super Plastronics Private Limited) नाम की एक नई Shopping Site को बाजार में उतारा गया है। और आप ऑनलाइन शॉपिंग इसकी मदद से कर पाएंगे। और इसकी खास बात यह है कि इसके यूजर्स को फास्ट डिलीवरी ऑप्शन भी दिया जा रहा है। जिसका मतलब ये है कि अगर आप ऑर्डर करते हैं तो आपको बहुत जल्द ये मिल सकता है.
आपको बतादें कि AC, Smart TV, Washing machine और कूलर आप आसानी से यहां से ऑर्डर कर सकते हैं। और खास बात ये भी है कि सभी प्रोडक्ट कापी जो यहां पर मिलने वाली है वो कम कीमत में भी आते हैं। और अब इसी वजह से ये Shopping Site ट्रेंड में लॉन्च होने के साथ ही आ चुकी है, और बहुत से लोग इसे ऑर्डर भी करने लगे हैं.
इसके साथ ही कंपनी का ये कहना है कि 48 घंटे के अंदर यहां पर आने वाले सभी प्रोडक्ट को वह डिलीवर कर दें ये उनका उद्देश्य हैं. और 4-5 दिन के अंदर प्रोडक्ट को बाकि शहरों में डिलीवर किया जाएगा। और इस पर लगातार कंपनी काम कर रही है। डिलीवरी पार्टनर्स को भी इसके लिए ऐड किया गया है।
इन्हे कर सकते हैं आप आसानी से ऑर्डर:
आप इस Shopping Site से Kodak, Westinghouse, Thomson और Blaupunkt के प्रोडक्ट को आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। 5,499 रुपए आपको इन्हें खरीदने के लिए खर्च करने होंगे। इसमें आपको वॉशिंग मशीन की भी अलग रेंज मिलती है। 3,999 रुपए एयर कूलर और AC की रेंज शुरू हो जाती है। आपको 4,990 रुपए में White-Westinghouse और Thomson की Washing machine खरीदने को मिल सकती है। इन सबके अलावा आपको काफी अच्छी डील इस प्लेटफॉर्म पर मिल रही है, जिससे काफी फायदा भी आपको मिल सकता है.