भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में पांच विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं। दसुन शनाका क्रीज पर हैं।
कप्तान दसुन शनाका 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड किया। इससे पहले डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो (50 रन), धनंजय डी सिल्वा (शून्य), कुसल मेंडिस (34 रन) और अविष्का फर्नांडो 20 रन आउट हुए।
कुलदीप यादव को दो विकेट मिले। अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिले।
पहला : मोहम्मद सिराज ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर अविष्का फर्नांडो को बाेल्ड कर दिया।
दूसरा : कुलदीप ने 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर कुसल मेंडिस को LBW कर दिया।
तीसरा : 18वें ओवर की दूसरी ही बॉल पर अक्षर पटेल ने धनंजय डी सिल्वा को बोल्ड कर दिया।
चौथा : 22वें ओवर की पहली बॉल पर नुआनिदु फर्नांडो रन आउट हो गए। उन्हें गिल-राहुल ने आउट किया।
पांचवां : 23वें ओवर की 5वीं बॉल पर कुलदीप यादव ने दसुन शनाका को बोल्ड कर दिया।

चहल की जगह कुलदीप को मौका
भारत की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पूरी तरह फिट नहीं हैं। उनके स्थान पर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
श्रीलंकाः नुआनिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, लाहिरु कुमारा।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार दसवीं वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा। भारतीय टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका से पिछले 26 साल से नहीं हारी है। उसे आखिरी हार 1997 में मिली थी।