निर्मली अनुमंडल के निबंधन कार्यालय में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर का ट्रांसफर अंचल तथा जिला में किया गया, लेकिन उन लोगों को किसी प्रकार चिट्ठी का निर्गत नहीं किया गया। जिसके कारण डाटा इंट्री ऑपरेटर जहां काम कर रहे है वही बने है
लेकिन बार बार कहे जाने के बावजूद भी नहीं जाने के बाद उन लोगों को निबंधन कार्यालय में अवर निबंधन के द्वारा काम करने से मना कर दिया गया। लेकिन उन कर्मियों का कहना है कि हम लोगों का ट्रांसफर होता है तो हम लोगों क उनके लिए ट्रांसफर लेटर उपलब्ध करवाया जाए उन लोगों को मौखिक तौर पर अपर मुख्य सचिव- के के पाठक के द्वारा मौखिक रूप से आदेश दीए i
जिसके कारण लोग अपने अपने कार्यालय में जहां कार्यरत है वही काम करने कर रहे है अचाणक डाटा ऑपरेटर कर्मी सुबह 9:00 बजे जब कार्यालय पहुंचे अवर निबंधक – प्रवीण कुमार में काम करने से मना कर दिया । डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार कार्यपालक सहायक आरटीपीएस अमरकांत झा कार्यपालक सहायक प्रेम शंकर प्रसाद ने बताया कि हम सभी कर्मी काम करने के लिए तैयार है
उनका कहना था कि हम लोगों को लेटर प्राप्त नहीं हुआ सिर्फ मौखिक तौर पर ट्रांसफर होने की बात बताई जा रही है जो तर्कसंगत नहीं है मैं यहां किस आधार पर नियुक्ति लेने के लिए जाऊंगा किसी प्रकार की हमारे पास लेटर नहीं है लेकिन उन कर्मियों का कहना है कि अवर निबंधन- प्रवीण कुमार के द्वारा बताया जाता है कि आपका ट्रांसफर यहां से हो चूका है आप लोग यहां काम नहीं कर सकते

निबंधन कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के कारण व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों की की भी परेशानी बढ़ गयी है। हड़ताल पर चले जाने से जहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ठप हो गया है वहीं निबंधन के लिए के लिए निबंधन कार्यालय पहुंचने वाले लोगो का भी काम नहीं होने से निराश होकर लौट रहे हैं ।
जिसके कारण निबंधन कार्यालय में बैठें कातिब लोगों में बहुत उदास चुप बैठे हुए थे कार्यालय में भीड़ देखने को मिल रही थी । योगेंद्र साह कातिब ने बताया कि अचानक काम बाधित होने से लोगों में परेशानी बढ़ गई है
इस दौरान एक भी निबंधन भी नहीं हुई है और निबंधन कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार कार्यपालक सहायक आरटीपीएस अमरकांत झा कार्यपालक सहायक प्रेम शंकर प्रसाद तब तक सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर लिखित आदेश में ट्रांसफर का लेटर इशू नहीं होगा तब तक हम लोग ट्रांसफर होकर नहीं जाएंगे । उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी के माध्यम से 7 वर्ष पूर्व उनकी नियुक्ति हुई थी,
दस्तावेज लेखक ने बताया ने बताया कि 5लाख की क्षति हुईं
रजिस्ट्री ऑफिस में काम बाधित होने के कारण5 लाख की क्षति हुई जमीन निबंधन के लिए आए लोग वापस लौटना पड़ा निबंधन के लिए हाय गंगा प्रसाद मंडल ललिता देवी गंगा प्रसाद यादव जामुन ठाकुर गुड्डू कुमार सा आदि ने बताया कि बड़ी मुश्किल से लोग रिश्ते के लिए तैयार होते हैं आज हम लोग रजिस्ट्री के लिए आए हुए थे लेकिन अचानक कार्यालय में काम बाधित होने के कारण हमें वापस लौटना पड़ रहा है जिससे हम लोगों को काफी नुकसान हो रहा है अचानक निबंधन कार्यालय में काम बाधित होने से आम पब्लिक काफी परेशानी का सामना करना पड़ा निबंधन कार्यालय में मैं कातिल परमेश्वर प्रसाद यादव श्यामनंदन इससे योगेंद्र साहू दिवस प्रसाद मंडल सूर्य नारायण यादव रामचरित्र पंडित आदि ने बताया कि अचानक निबंधन कार्यालय में काम बाधित होने से हम लोगों को रोजी-रोटी पर काफी असर पड़ा है हम लोगों का सारा काम बाधित हो गया आए मोकिल परेशान होकर लौटना पड़ा