GBN24 संतोश कामत
निर्मली नगर के हटिया चौक स्थित न्यू शीला स्टूडियो में अवैध आधार कार्ड पंजीयन एवं सुधार कार्य किए जाने के मामले में सोमवार की देर शाम को कार्यरत एक कर्मी को गिरफ्तार करते हुए दुकान को सील बंद कर दिया। हालांकि मुख्य आरोपी दुकानदार मनीष कुमार फरार होने में सफल रहा।

गिरफ्तार- कर्मी नगर स्थित वार्ड संख्या पांच निवासी सुमन कुमार बताया जा रहा है।ज्ञातव्य हो कि लोगों के द्वारा की गई शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई । छापेमारी के क्रम में मुख्य आरोपी मनीष कुमार फरार हो गए तो वही एक कर्मी सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी के निर्देश पर उक्त दुकान से कंप्यूटर मशीन एवं आधार कार्ड पंजीयन एवं सुधार करने से संबंधित सामग्री भी जप्त किया गया है। इधर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा निर्मली थाना को दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या दर्ज करते हुए|
गिरफ्तार एजेंसी कर्मी- सुमन कुमार को न्यायिक हिरासत में मंगलवार को वीरपुर भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी मनीष कुमार की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है।

क्या है मामला :-
अनुमंडल मुख्यालय में आधार कार्ड पंजीयन करने एवं सुधार करने के लिए निबंधित एजेंसी द्वारा बड़े पैमाने पर लोगों का ठगी किए जाने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। कई बार अनुमंडल प्रशासन द्वारा एजेंसी को ऐसा नहीं करने से मना भी किया गया।
चेतावनी देते हुए पदाधिकारी द्वारा कहा गया था कि आधार सुधार करने के लिए निर्धारित शुल्क प्रति आधार कार्ड 50 रुपैय ही लोगों से लिया जाए।
तय मुल्य से लिए जाने की मिली शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी ।बावजूद एजेंसी अपने क्रियाकलाप में कोई सुधार नहीं कर रहा था । राशि लेकर गलत लोगों का भी आधार बना रहा था।
निर्धारित स्थान की जगह अन्यत्र कार्य कर लोगों का ठगी कर रहा था ।ऐसी ही मिली शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा दल बल के साथ छापेमारी किया ।
छापेमारी के क्रम में दुकान पर उपस्थित कई महिलाओं ने भी अधिक राशि लेकर अब तक आधार सुधार नहीं किए जाने की भी शिकायत की। आधार सुधार करने से संबंधित 22 प्रपत्र भी दुकान से मिले।