आज जदयू प्रखंड कार्यालय, निर्मली में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी का जयंती मनाया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी जदयू कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री नथुनी मंडल जी एवं सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक अत्यंत पिछड़ा जाती के महिला को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव श्री रामचन्द्र यादव, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री हरि नारायण नायक, जदयू नेता देव नारायण साह जी, दलित सेना प्रकोष्ठ के नेता पचकौरी साफी जी, गुरू दयाल भ्रमर जी सहित आदि जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।