निर्मली,GBN24 संतोश कामत
निर्मली अनुमंडल– के मरौना प्रखंड के खुखनाहा गोट- वार्ड नंबर 16 में रात अचानक आग लगने से मोहम्मद कलीम एवं मोहम्मद नसीम का एक एक घर जलकर नष्ट हो गया ।वही दो मवेशी चार बकरी जेवरात नगद एवं कपड़ा बसजलकर राख हो गया ।

अनुमान 1 लाख की क्षति बताया जा रहा है सुबह में मुखिया सह राजद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एकता यादव एवं अपने कार्यकर्ता के साथ स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और परिजनों को कहा कि आप लोग को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके लिए के लिए उन्होंने पदाधिकारियों से बातचीत की अंचलाधिकारी ने बताया कि आवेदन देकर सारी जानकारी दें जोउचित मुआवजा दी जाएगी