नेहरू युवा केंद्र सुपौल के तत्वाधान में निर्मली प्रखंड के मझारी गाँव में आत्मनिर्भर भारत के तहत युवाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य, सकरात्मक जीवनशैली और फिट इंडिया विषय पर युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित युवाओं ने इस प्रशिक्षण में बढ़-चढ़ भाग लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन मार्गदर्शन युवा क्लब के द्वारा किया गया जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूरज प्रताप साहु एवं भवेश स्वर्णकार एवं अरुण कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र सुपौल के जिला युवा अधिकारी श्री शुभम सिंह राजपूत एवं शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता नरसिंह नाथ मंडल रहें। कार्यक्रम में उपस्थित अनिल, नीतीश, कृष्णा, मुकेश, बबलू, अनिल सहित कई सारे प्रशिक्षु रहे ।
