GBN24 Santosh kamat
निर्मली प्रखंड के मझारी तथा निर्मली नगर पंचायत में विधुत ऊर्जा चोरी मामले को लेकर निर्मली थाना में दो उपभोक्ताओं पर केश दर्ज किया गया है।बिजली विभाग के कनीय अभियंता माखन पासवान ने निर्मली थाना में शनिवार को लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है।जानकरी देते हुए जेई ने बताया कि थाना क्षेत्र के महुआ गाँव वार्ड संख्या 03 निवासी गोसाय यादव का पुत्र श्री प्रसाद यादव बिना कृषि विधुत कनेक्शन के पटवन करते पाया गया।वही दूसरे व्यक्ति निर्मली नगर के वार्ड संख्या 05 नीवसी रामविलास साह का पुत्र छेदी साह मैन तार से हटाकर बायपास से विधुत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे।उक्त दोनों के खिलाफ निर्मली थाना में केस दर्ज कराया गया है।मामले को लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दो 111व्यक्ति के खिलाफ विधुत ऊर्जा चोरी मामले में केश दर्ज हुआ है।