GBN24- संतोष कामत
निर्मली (सुपौल ):- इंटरमीडिएट परीक्षा के सातवे दिन बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्राओं के लिए अनुमंडल मुख्यालय में बने तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। हालांकि प्रथम पाली में हरि प्रसाद साह महा विद्यालय परीक्षा केंद्र से 3 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए इसमें आरती कुमारी क्रमांक संख्या 220 30018 , गुड़िया कुमारी क्रमांक संख्या 22030043 , रूबी कुमारी क्रमांक संख्या 220 3162 ।
कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते देखे गए ।केंद्रों पर तैनात अधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहते हुए आयोजित परीक्षा में मुस्तैद रहे ।
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ,भूमि सुधार उप समाहर्ता नूरूल ऐन, प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी जफरुद्दीन, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष निर्मली पंकज कुमार द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करने से नकल करने एवं नकल करवाने में सहयोग करने वाले की मंशा पर पानी फिर गया ।
वहीं फर्जी परीक्षार्थियों के पकड़े जाने से कई फर्जी परीक्षार्थी भय के कारण परीक्षा केंद्र से निकल गए।