GBN24- Santosh kamat,
निर्मली के विभिन्न चौक चौराहों पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन परीक्षा में धांधली के विरोध में छात्रों द्वारा किए गए बिहार बंद के समर्थन में राजद कार्यकर्ताओं सड़कों पर दिखे
नगर राजद अध्यक्ष– विष्णु देव महतो ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार R.R.B.N T P C और ग्रुप डी की परीक्षा में हुई धांधली तथा छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में,
छात्रों द्वारा भारत बंद के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल नगर पंचायत निर्मली के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री विष्णु देव महतो नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में अपने सम्मानित साथियों के साथ प्रदर्शन किया,

सत्यनारायण मंडल ने कहा छात्र को लॉज में घुसकर प्रशासन के द्वारा बुरी तरह से पीटा गया है. जो शिक्षक शिक्षा देता है उसे माफिया कहा जाता है. तीन साल से अभी तक 2019 का रिजल्ट नहीं दिया गया है, जहां सात लाख लोगों का रिजल्ट देना था वहां मात्र तीन लाख का रिजल्ट दिया गया
कहीं पर आप 93 कहीं 96 दिखा रहे हैं, कहीं एक ही लोगों को तीन बार रिजल्ट दे रहे हैं,और बांकी के छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
मौके पर- ललित कैलनिया, राजू शर्मा जिला सचिव श्री जुलुम मुखिया श्री कुणाल यादव युवा राजद श्री नीतीश कुमार यादव छात्र राजद मोहम्मद इकबाल सिकंदर, श्री सुरेश कुमार राय अत्यंत पिछड़ा अध्यक्ष ,श्री भूपेंद्र कुमार आर्य युवा राजद, श्री दुर्गा नंद यादव पंचायत अध्यक्ष पिपराही, श्री सत्यनारायण मंडल ,श्री राजेंद्र कामत, श्री महेश्वर प्रसाद कामत, श्रीमती एकता यादव अमित कुमार शर्मा शशि रंजन यादव विद्यानंद यादव मिथिलेश यादव राधे यादव गंगा कुमार नीतीश कुमार नीलेंद्र साह आदि लोगों ने भाग लिया