21/07/2022 दिन गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र सभागार , सुपौल में सुपौल जिला युवा अधिकारी शुभम की अध्यक्षता में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार BIAG सुपौल, यूनिसेफ बिहार के द्वारा नेहरू युवा केंद सुपौल के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

समन्वयक प्रशांत कुमार सिंह , BIAG /यूनिसेफ ने आगामी बाढ़ पूर्व तैयारी एवं प्रत्युत्तर के विषय पर पीपीटी के माध्यम से सभी का उन्मुखीकरण किया ।
बैठक में जिला युवा अधिकारी श्री कुमार ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के इस उन्मुखीकरण की विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की I जिसमें मुख्य रूप से ऑफिस सहायक रूपा कुमारी, कुंदन राउत, NYV सूरज कुमार साह उर्फ मिथिलेश, स्वप्निल, सज्जन, जयंत जोशी, नवीन गुप्ता, अमित साह आदि ने अपने अपने प्रखंड की कार्य योजना भी साझा कीया