Sunday, October 6, 2024

OCI Card Entry Rumors: वाणिज्य दूतावास ने भारत में OCI कार्ड धारकों को घुसने पर प्रतिबंध की सभी खबरों को बताया अफवाह

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

OCI Card Entry Rumors: OCI कार्डधारकों पर न्यूयॉर्क में स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भारत में घुसने पर लगे प्रतिबंध की सभी खबरों को एक अफवाह बताया है.
image 70

एक ट्वीट के जरिए महावाणिज्य दूतावास ने यह कहा कि, “ऐसी खबरें हमने देखीं हैं जो की काफी झूठी अफवाह इस समय फैला रही है कि कुछ दिनों से OCI कार्डधारकों पर अब प्रतिबंध लगाए गए हैं. भारतीय अमेरिकी समुदाय के सभी दोस्तों को यह सूचित किया जाता है कि किसी भी तरह का ऐसा कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं 4 मार्च, वर्ष 2021 की राजपत्र अधिसूचना के प्रावधान OCI कार्डधारकों के अधिकारों के संबंध में लागू रहेंगे.”

Consulate General of India, New York tweets, “We have come across news reports spreading false information that restrictions have been placed on OCI cardholders in the recent past. Friends in the Indian American community are hereby informed that no new change has been introduced… pic.twitter.com/KjUfOkpTFT— ANI (@ANI) September 28, 2024

आपको बता दें कि मौजूदा प्रावधान OCI कार्डधारकों पर यह है कि यदि कोई भी भारतीय OCI कार्डधारक (OCI Card Entry Rumors) बांग्लादेश या पाकिस्तान को छोड़कर किसी दूसरे देश की नागरिकता को ग्रहण कर लेता है तो भारत में भी उसे प्रवेश करने की अनुमति रहेगी, लेकिन बशर्ते अपने पुराने पासपोर्ट पर उसने आजीवन भारत का एक यू वीजा स्टीकर चिपका रखा हो.

image 69

इसके अलावा बता दें कि इसके लिए हाल ही में मिली राष्ट्रीयता का नया पासपोर्ट भी शामिल होना चाहिए. हालाँकि सोशल मीडिया व कुछ मीडिया में पिछले दिनों यह अफवाह वाली खबरें सामने आ रही थी कि अब भारत OCI कार्डधारकों पर प्रतिबंध लगा रहा है. जिसका मतलब यह है कि अब OCI कार्डधारक (OCI Card Entry Rumors) भारत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. पर इन खबरों को भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सिरे से खारिज कर दिया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights