शशिकला
Officer Arrested in Pannu Case: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant singh pannun) की हत्या की साजिश मामले में भारत की जांच कमेटी अमेरिका जाएगी. ये जांच कमेटी आज यानी 15 अक्टूबर को अमेरिका पहुंचेगी. ये कमेटी अमेरिका द्वारा किये गए उन सभी दावों की जांच करेगी, जिसमें भारतीय नागरिक पर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में (R&AW) के पूर्व अधिकारी विक्रम यादव (Vikram Yadav) को गिरफ्तार भी किया जा चूका है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने इस बात की जानकारी दी है. उनके मुताबिक भारतीय जांच कमेटी 15 अक्टूबर को वाशिंगटन का दौरा करेगी. अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय जांच समिति 15 अक्टूबर को वाशिंगटन का दौरा करेगी. यह यात्रा उस जांच का हिस्सा है. जहां वे इस मामले पर अमेरिकी अधिकारियों से जानकारी हासिल करेंगे और अपनी जांच से संबंधित जानकारी साझा करेंगे. इसके साथ ही, भारत ने अमेरिका को सूचित किया है कि वो इस मामले में पूर्व सरकारी कर्मचारी के संलिप्तता की जांच कर रहे है. उनकी तरफ से मामले में जरूरी कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया है.”
अमेरिका ने लगाया था गंभीर आरोप
आपको बता दें कि, अमेरिका ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था. अमेरिका ने यह दावा किया है कि निखिल गुप्ता (Nikhil Gupta) ने गुरपतवंत पन्नू की हत्या के लिए एक व्यक्ति को 15,000 अमेरिकी डॉलर्स यानी
(12,52,958 रुपये) दिया है.
आरोप ये भी है कि इस पुरे साजिश में एक भारतीय सरकारी अधिकारी भी शामिल था. निखिल गुप्ता को पिछले साल जून में अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद निखिल को न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में पेश किया गया. जहां उसने खुद को निर्दोष बताया. निखिल इस समय ब्रुकलिन में संघीय मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (Metropolitan Detention Center) में बंद हैं.
बता दें कि, भारत इस मामले में अपनी संलिप्तता से लगातार इनकार करता आया है. लेकिन अमेरिका की अपील के बाद भारत ने इस मामले को लेकर एक जांच कमेटी का गठन किया था. अप्रैल 2024 में वॉशिंगटन ने दवा किया कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के पूर्व अधिकारी विक्रम यादव भी इस साजिश में शामिल हैं.
कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू
गुरपतवंत सिंह पन्नू पेशे से एक वकील हैं. पन्नू का परिवार पहले पंजाब के नाथू चक गांव में रहता था जो अब अमृतसर के पास खानकोट में बस गया है. इनके के पिता महिंदर सिंह (Mahinder Singh) पंजाब मार्केटिंग बोर्ड के सचिव थे. पन्नू के एक भाई और एक बहन हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा लुधियाना से की है. 1990 के दशक में पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी से क़ानून की पढ़ाई की.
अपने कॉलेज के दिनों से ही पन्नू छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे. साल 1991 में पन्नू अमेरिका चले गए. जहां उन्होंने कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी में दाख़िला लिया. यहां से उन्होंने फ़ाइनेंस में एमबीए की और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से क़ानून की डिग्री ली.अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 2014 तक पन्नू ने न्यूयॉर्क में वॉल स्ट्रीट में सिस्टम विश्लेषक के रूप में काम किया. इस दौरान वे राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहे.