Monday, September 16, 2024

‘Panchayat 3’ के इस सीन ने बनाया दिल्ली पुलिस को फैन, ट्वीट के जरिये करी ‘सचिव जी’ कि तारीफ

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

आपको बतादें कि अमेजन प्राइम वीडियो पर Panchayat का सीजन 3 रिलीज हो गया है। और रघुबीर यादव से लेकर नीना गुप्ता और जितेन्द्र कुमार एक बार फिर से एक कड़वा सच फुरेला गांव में जो ‘पंचायत’ होती है उसकी राजनीति का बताते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस सीजन में दीपक कुमार मिश्रा ने चिव-प्रधान और विधायक के बीच हुए झगड़े के साथ ही बेटे की मौत के दुःख के बाद दारू में पूरी तरह डूब जाने को बहुत ही सटीक तरह से सीरीज में उतारा है।

panchayat 3

दिल्ली पुलिस को Panchayat -3′ के इस सीन ने बनाया फैन?

वैसे तो दर्शकों को पंचायत 3 की पूरी कहानी पसंद आ गयी है, पर एक सीन वेब सीरीज में ऐसा भी है जिसे देखने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी इस सीन कि वाहवाही करने से खुदको रोक नहीं पायी है। दरअसल, एक सीन सीरीज में दिखाया गया है, जहां पर गैस की दवाई खाने के बाद एक बूढ़ी दादी की तबीयत खराब हो जाती है और उन्हें सचिव जी अस्पताल ले जाते हैं, जिसके लिए वह ट्रांसपोर्ट का इंतेज़ाम करते हैं।

Panchayat -3 के इस सीन में जिसने शराब पी रखी होती है उस ड्राइवर से वह पहले पूछते हैं। इसके बाद उप प्रधान (Faisal Malik) से वह पूछता है, पर उन्होंने तो पूरी की पूरी बोतल पी रखी होती है। जिसे देखने के बाद ड्रिंक एंड ड्राइव वह दोनों को ही करने ही नहीं देते और फिर उसके बाद खुद अम्मा को अस्पताल पहुंचाने के लिए ड्राइव करते हैं। और यही वह सीन है जिसे देखने के बाद पुलिस इनकी तारीफ करने से खुदको रोक नहीं पा रही।

ट्वीट के जरिये दिल्ली पुलिस ने की सचिव जी की तारीफ

अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दिल्ली पुलिस ने Panchayat -3 के केवल उसी सीन का क्लिप को शेयर करा और लिखा, “शाबाश! सचिव जी….बहुत अच्छा किए।”

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights