न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
आपको बतादें कि अमेजन प्राइम वीडियो पर Panchayat का सीजन 3 रिलीज हो गया है। और रघुबीर यादव से लेकर नीना गुप्ता और जितेन्द्र कुमार एक बार फिर से एक कड़वा सच फुरेला गांव में जो ‘पंचायत’ होती है उसकी राजनीति का बताते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस सीजन में दीपक कुमार मिश्रा ने चिव-प्रधान और विधायक के बीच हुए झगड़े के साथ ही बेटे की मौत के दुःख के बाद दारू में पूरी तरह डूब जाने को बहुत ही सटीक तरह से सीरीज में उतारा है।
दिल्ली पुलिस को Panchayat -3′ के इस सीन ने बनाया फैन?
वैसे तो दर्शकों को पंचायत 3 की पूरी कहानी पसंद आ गयी है, पर एक सीन वेब सीरीज में ऐसा भी है जिसे देखने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी इस सीन कि वाहवाही करने से खुदको रोक नहीं पायी है। दरअसल, एक सीन सीरीज में दिखाया गया है, जहां पर गैस की दवाई खाने के बाद एक बूढ़ी दादी की तबीयत खराब हो जाती है और उन्हें सचिव जी अस्पताल ले जाते हैं, जिसके लिए वह ट्रांसपोर्ट का इंतेज़ाम करते हैं।
Panchayat -3 के इस सीन में जिसने शराब पी रखी होती है उस ड्राइवर से वह पहले पूछते हैं। इसके बाद उप प्रधान (Faisal Malik) से वह पूछता है, पर उन्होंने तो पूरी की पूरी बोतल पी रखी होती है। जिसे देखने के बाद ड्रिंक एंड ड्राइव वह दोनों को ही करने ही नहीं देते और फिर उसके बाद खुद अम्मा को अस्पताल पहुंचाने के लिए ड्राइव करते हैं। और यही वह सीन है जिसे देखने के बाद पुलिस इनकी तारीफ करने से खुदको रोक नहीं पा रही।
शाबाश! सचिव जी….बहुत अच्छा किए।#DrinkAndDrive@PrimeVideoIN#PanchayatSeason3 pic.twitter.com/1WCsoNnfAn
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 29, 2024
ट्वीट के जरिये दिल्ली पुलिस ने की सचिव जी की तारीफ
अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दिल्ली पुलिस ने Panchayat -3 के केवल उसी सीन का क्लिप को शेयर करा और लिखा, “शाबाश! सचिव जी….बहुत अच्छा किए।”