न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
पूर्णिया सीट से Pappu Yadav चुनाव लड़ सकते हैं। आपको बतादें की राजद के खाते में यह सीट महागठबंधन में जा चुकी है. बीमा भारती को राजद ने यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है। सियासत इस सीट पर तेज हो गई है। वहीं इस बीच Tejashwi Yadav ने Pappu Yadav को लेकर आपन फाइनल जवाब दिया है। और जवाब देते हुए इस सीट पर क्या होने वाला है इस बात को उन्होंने ये स्पष्ट किया है.
इन दिनों बिहार में पूर्णिया सीट (Purnia Seat) काफी चर्चित विषय बनी हुई है। कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ Pappu Yadav यहां से अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार बिलकुल नहीं हैं। (RJD) के खाते में महागठबंधन में पूर्णिया सीट चली गई है। और राजद ने बीमा भारती (Bima Bharti) को इस सीट पर प्रत्याशी बनाने का निर्णय ले लिया है।
जनवरी से चल रही है सीट बंटवारे को लेकर बात:
आपको बतादें की Tejashwi Yadav का ये कहना है की ‘जनवरी से ही बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस (Congress) के साथ बात चल रही थी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा की ‘सारी बातें उसी वक्त तय हो गई थी, जिस वजह से वो इस मामले में अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहते।’
टिकट नहीं मिलने पर Pappu Yadav काफी ज्यादा निराश नज़र आ रहे हैं, क्यूंकि उन्होंने ये तक बोल दिया है की पूर्णिया सीट से दो अप्रैल को वह नामांकन कर सकते हैं। और वो निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ सकते है।
इसके साथ ही आपको बता दें की Pappu Yadav ने इस बात को भी स्पष्ट कर दिया है और कहा है की वो मैदान में कांग्रेस के झंडे को लेकर उतरने वाले हैं. वहीं इस वक्त सियासत बिहार में इस बात को लेकर काफी ज्यादा तेज हो चुकी है। और इस मामले में महागठबंधन के तमाम नेता बयानबाजी कर करते हुए नज़र आ रहे हैं।