Akhilesh Yadav Statement: सावन का माह चल रहा है ऐसे में बारिश का होना लाजमी है. बीते दिन बुधवार यानी 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश सहित पुरे Delhi NCR में जोरदार बारिश देखने को मिली. भारी बारिश के कारण हाल ही बना नया संसद भवन टपकने लगा. जी हां नया संसद भवन के छत से पानी टपकने लगा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल(Viral Video) हो रहा हैं.
दरअसल बीते दिन भारी बारिश के कारण पुरे Delhi NCR में जल भराव हो गया है. इस दौरान नए संसद भवन के छत से बारिश का पानी टपक रहा था. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके कारण सभी विपक्षी नेता सरकार पर ऊँगली उठा रही है. इसमें अखिलेश यादव भी मौजूद है.
Akhilesh Yadav ने पुराने संसद जाने की कही बात
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…”
इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी… pic.twitter.com/PpJ36k6RJm— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2024
इतना ही नहीं अखिलेश यादव के साथ साथ कांग्रेस (Congress) ने भी यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर किया है और BJP पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा यह मुद्दा संसद भवन में उठाएंगे. हालांकि अभी तक इस वीडियो को लेकर BJP के तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आई हैं.