विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ी संसद की कार्यवाही, कल सुबह 11 बजे तक स्थगित

0
55

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। विपक्षी दलों ने संसद की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा किया। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी यानी बुधवार को आम बजट 2023-24 पेश किया। केंद्र सरकार आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगी।

बजट सत्र के तीसरे दिन यानी गुरुवार को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार जेबकटवा सरकार है। सरकार लोगों की जेब से हजार रुपये लेकर उन्हें 200 रुपये देती है।

खरगे ने कहा कि सरकार चुनिंदा कंपनियों को पैसा दे रही है। हम हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा करना चाहते हैं। जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से इसकी जांच होनी चाहिए। रिपोर्ट को जनता के सामने रखना चाहिए।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने गुरुवार को लोकसभा में अडानी समूह के मुद्दे और सीमा पर चीनी अतिक्रमण पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस दिया।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here