बिग बॉस ओटीटी 3 का सीजन धमाकेदार जा रहा है बिग बॉस के घर से बेघर होते ही पायल मलिक(Payal Malik)लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. कभी घरवालों को रोस्ट करते हुए वीडियो बना रही है तो कभी अरमान और कृतिका को सपोर्ट करने को लेकर वीडियो डाल रही हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने पति अरमान से तलाक को लेकर वीडियो बनाया है.
दरअसल बिग बॉस के घर में अरमान मलिक(Armaan Malik)अपने दोनों बीवियों के साथ आये जिसमे उनकी पहली बीवी पायल मलिक घर से बेघर हो चुकी है. बिग बॉस के घर से सिर्फ एक ही खबर अक्सर में चर्चा रहती है, वो है अरमान मलिक की दो शादी. जी हाँ अरमान मलिक ने बिग बॉस में आते ही सभी को अपनी लव स्टोरी और शादी तक का सफर बताया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर जगह इनका मजाक बन रहा है और लोग इन्हे ट्रोल कर रहे है.
पायल मलिक बिग बॉस से वापस आने के बाद सभी ट्रोलर को जवाब देने की बहुत कोशिश की लेकिन यह संभव हो नहीं पाया. हर रोज पायल मलिक वीडियो में रट और दर्शको को समझाने की कोशिश करती है लेकिन यह कोशिश नाकाम होने के बाद पायल मलिक ने अरमान मलिक के साथ तलाक लेने की बात अब कह दी है.
पायल मलीक ने एक ब्लॉग के जरिये बताया कि वो अरमान से तलाक लेने वाली है. इस ब्लॉग में उनकी बहन भी आई हुई थी जो उन्हें बोल रही थी अभी तू चल साथ मेरे लेकिन उन्होंने अभी के लिए मना कर दिया. पायल मलिक ने कहा मैं बहुत परेशान हो गयी हूँ, एक बार फिनाले हो जाये और कृतिका अरमान आ जाये फिर उनसे मैं बात करूंगी इस बारे में.
पायल ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि “हम तीन अलग होंगे, या हम दो अलग होंगे. मुझे नहीं पता. वो सब फैसला करेंगे. क्योंकि बच्चों को हम ये सब नहीं सुना सकते. मां बाप ये सब सुन सकते हैं. हम ऐसी जगह शिफ्ट हो जाएंगे, जहां लोग हमें जानते ही हो. लोगों ने इतनी बातें बनाई हैं कि मैं बता भी नहीं सकती. जो लोग हमें समझते थे वो भी आज बुरा बोल रहे हैं.”
पायल के इस बयान के बाद लोगो के मन में कई सवाल आ रहे है. क्या सच में पायल अरमान से तलाक लेगी या फिर सिर्फ व्यूज के लिए ये सब कर रही है.