Wednesday, January 22, 2025

Bigg Boss House: अरमान मलिक के घर से बाहर होते ही पायल मलिक ने जताई खुशी, कही यह बात

- Advertisement -

Bigg Boss house: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) का कल यानी 2 अगस्त को फिनाले है. फिनाले के लिए बिग बॉस के घर से टॉप 5 कंटेस्टेंट चुन लिए गए हैं. जिसके कारण घर से 2 सदस्य बाहर हो चुके है. बिग बॉस के आखिरी नॉमिनेशन के दौरान अरमान मलिक(Armaan Malik) और लवकेश कटारिया(Lavkesh Kataria) घर से बाहर हुए हैं. इन दोनों सदस्यों के बाहर होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है.

Trophy ke itne kareeb aa kar, kaun hoga ghar se beghar?

Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 aaj raat 9 baje sirf #JioCinema par.@RanvirShorey @NaezyOfficial70 @loveutuber @SANAKHAN_93 @saiketanrao #ArmaanMalik #KritikaMalik #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBosspic.twitter.com/wdygyeEXTu— JioCinema (@JioCinema) July 31, 2024

- Advertisement -
- Advertisement -

दरअसल बिग बॉस ने जितने भी लोगो को घर से बेघर किया है खास कर विशाल शिवानी और अब लवकेश कटारिया, दर्शक इससे खुश नहीं है और सोशल मीडिया पर इसका बॉयकट कर रहे है. तो वहीं अरमान मलिक के घर से बेघर होते ही पायल मलिक ने ब्लॉग के जरिये खुशी जताई है. पायल मलिक ने अपने ब्लॉग में कहा कि,”आप भी बहुत खुश होंगे क्योंकि अरमान जी बाहर आ गए. शायद आप तो मिठाई बाटेंगे, क्योंकि आप तो यही चाहते थे.

उनकी आवाज से लग रहा है कि वो दर्शको से बेहद गुस्सा है तो वहीं वह खुद क्यों खुश है ये बात उन्होंने खुद बताई. उन्होंने बताया कि मैं इसलिए इतना खुश हूँ क्योंकि इतनी हेट मिलने के बाद उस इंसान को घर में रहना ही नहीं चाहिए था. अब आप लोग हेट करना बंद करें, अरमान जी अब बाहर आ गए हैं.

armaan kritika payal

आपको बता दें, अरमान मलिक बिग बॉस में अपनी दोनों पत्नयों के साथ आये थे. जिनमे उनकी पहली पत्नी पायल मलिक बाद बिग बॉस के घर से बाहर हो गयी. तो वहीं दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ अरमान मलिक घर के अंदर थे लेकिन अब अरमान मलिक घर बाहर आ गए है. अब बिग बॉस के घर के अंदर कृतिका बची है जो की टॉप 5 में हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights