न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
मनीला: हल्के तूफान के बाद उत्तरी फिलीपींस में काफी भारी बारिश (Philippines Flood Risk) हुई है. वहीं तेज बारिश के चलते बहुत से इलाकों में बाढ़ आ चुकी जिसके बाद से ही स्कूलों को अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया है. बाढ़ के कारण सरकारी कामकाज भी रोकने पड़ गए हैं. इस बीच हजारों लोगों को जो मरीकिना नदी के किनारे रह रहे हैं उन्हें बाढ़ आने की आशंका की वजह से गांवों से बहार निकलने के लिए तैयार होने की चेतावनी दी गई है.
मौसम ब्यूरो की माने तो, सोमवार को उष्णकटिबंधीय तूफान ‘यागी’ 75 किलोमीटर प्रति घंटे की निरंतर हवा से मनीला (Philippines Flood Risk) के दक्षिण-पूर्व में कैमरिंस नोर्टे प्रांत के विंजोंस शहर के तट पर टकराया है जिसके बाद इसकी रफ्तार करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गयी है.
बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी
मुख्य उत्तरी क्षेत्र लूजोन के पूर्वी तट के पास यह तूफान जो स्थानीय रूप से एनटेंग नाम से जाना जा रहा है वह उत्तर-पश्चिम की ओर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है, जिधर पहाड़ी प्रांतों में मौसम ब्यूरो की तरफ से बाढ़ एवं भूस्खलन की चेतावनी दी गयी है. इसके अलावा बाढ़ (Philippines Flood Risk) का पानी इस क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में घुस चूका है. वहीं तूफान की चेतावनी देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र यानि लूजोन के एक बड़े हिस्से में जारी कर दी गई है और इसमें मनीला भी शामिल है. यहां तूफानी मौसम की वजह से सारे स्तरों पर अधिकांश सरकारी कार्यालय व स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
दरअसल, मरीकिना नदी के भीड़भाड़ वाले तट पर राजधानी के पूर्वी छोर पर सुबह के वक्त एक सायरन बजाया गया था, जहां हजारों लोगों को नदी के जलस्तर में वृद्धि (Philippines Flood Risk) और तेज बारिश की वजह से नदी के उफान पर आने की जो स्थिति है उससे सभी को बचने और वहां से निकलने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई थी.
दर्जनों उड़ानें हुई स्थगित
तट रक्षक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, तट रक्षक कर्मियों ने उत्तरी समर प्रांत में रविवार को कमर तक पानी में डूबे हुए दो गांवों में से 40 ग्रामीणों को बाहर निकाला था. तूफान से प्रभावित हुई बहुत से बंदरगाहों पर समुद्री यात्रा अस्थायी तौर से फिलहाल रोक दी गई है, जिसकी वजह से करीब 2,400 यात्री व मालवाहक कर्मचारी भी फंस चुके हैं. तूफानी मौसम (Philippines Flood Risk) की वजह से करीब दो दर्जन घरेलू उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है.