न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
PM Modi Rally: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। लोकसभा चुनाव सात चरणों में पूरा होगा जिसमे से पांचवे चरण का मतदान 20 को संपन्न हो चूका है। अब छठवें चरण का मतदान 25 मई को होने वाला है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 22 मई को दिल्ली (Delhi) आने वाले है। पीएम मोदी के दिल्ली आने से ट्रैफिक पुलिस(Traffic police) ने कुछ एडवाइजरी जारी की है जिसको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
दरअसल बुधवार 22 मई को पीएम मोदी द्वारका में शाम करीबन 6 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी के चुनावी रैली को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ बदलाव किये है। अगर आप भी आज कहीं बहार जाने वाले है तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नए नयमों के जान ले जिससे आपको ज्यादा ट्रैफिक का सामना करना नहीं पड़ेगा।
बता दें, पीएम मोदी की चुनावी रैली आज शाम 6 बजे द्वारका सेक्टर-14 स्थित डीडीए पार्क में होने वाली है। जिसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि, इस चुनावी रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है जिससे आसपास की सड़कों पर ज्यादा ट्रैफिक लगने की आशंका है। इसलिए लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है।
आज इन सड़कों पर जाने से बचें
1. रोड नंबर 201, द्वारका
2. सेक्टर-3/13 क्रॉसिंग से द्वारका मोड़ तक
3. सेक्टर-3/13 रेडिसन ब्लू होटल को पार करते हुए गोल्फ कोर्स रोड पटें डीएक्सआर टी पॉइंट तक
4. ओम अपार्टमेंट चौक, सेक्टर-14, द्वारका
5. सेक्टर 3/13 क्रॉसिंग, द्वारका
6. एनएसयूटी टी-प्वाइंट
7. द्वारका मोड़
8. राजापुरी चौराहा
9. एनएसयूटी टी-प्वाइंट से वेगास मॉल तक पीपल चौक तक
10. गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर-16 बी क्रॉसिंग से धूलसिरस चौक तक
11. रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210, द्वारका
इन सड़कों का कर सकते है इस्तेमाल (डायवर्जन पॉइंट)
1. इस्कॉन चौक, सेक्टर-13, द्वारका
2. गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी-प्वाइंट
3. कारगिल चौक, सेक्टर-18, द्वारका
4. सेक्टर-16 बी चौराहा
5. शनि बाजार गोलचक्कर चौराहा, सेक्टर-16 बी, द्वारका
साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये भी बताया कि जो लोग आईएसबीटी/रेलवे स्टेशनों/हवाई अड्डों की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह है कि वे पर्याप्त समय रखते हुए सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं।