न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही भारत के हर राज्य हर क्षेत्र में आचार संहिता लागु कर दिया गया है। आचार संहिता लागु होते ही सभी राजनीतिन दल नियमों का पालन करते हुए चुनाव प्रचार में जुट गए है। इसी बीच खबर आ रही है की आचार संहिता के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने अपना कार्यक्रम ‘मन की बात’ को बंद कर दिया है। दरअसल इस रविवार पीएम मोदी(PM MODI) ने अपना खास कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं किया, जिसके चलते लोगो के मन में तमाम तरह के सवाल आ रहे है।
आपको बता दें, भारत में लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा, और ये 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक सात चरणों में आयोजित किया जाएगा। चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू किया जाता है जिससे चलते सभी राजनितिक पार्टियों को चुनाव प्रचार करने के लिए नियम और कानून को देखना होता है इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को बंद कर दिया है।
पीएम मोदी ने आखिरी प्रसारण में किया था जिक्र
इस कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले कार्यक्रम यानि आखिरी प्रसारण में जिक्र करते हुए बताया था कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम चुनाव के बाद फिर से शुरू किया जाएगा। क्योकिं यह लोगों का, लोगों के लिए और लोगों द्वारा कार्यक्रम है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह कार्यक्रम की बड़ी सफलता है कि इसके 110 एपिसोड के दौरान इसे सरकार की छाया से भी दूर रखा गया है. और जब हम अगली बार मिलेंगे तो यह मन की बात का 111वां एपिसोड होगा।