Monday, September 9, 2024

PM Narendra Modi ब्रुनेई और सिंगापुर के ऐतिहासिक दौरे के लिए हुए रवाना, सिंगापुर बिजनेस लीडर्स से करेंगे अहम् मुलाकात?

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

प्रीत

PM Narendra Modi तीन दिनों के इस दौरे की शुरुआत ब्रुनेई (Brunei) से कर रहे हैं. सुल्तान हसनल बोल्किया(Sultan Hassanal Bolkiah) के निमंत्रण PM Narendra Modi ब्रुनेई पहुंच रहे हैं. मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री है जो कि ब्रुनेई पहली बार दौरा करेंगे. और इस साल दोनों देशों के राजनयिक संबंधों को 40 साल पूरे हो रहे हैं.

PM Narendra Modi मंगलवार को ब्रुनेई के दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. PM मोदी का यह दौरा एक दिन का होगा. इसके बाद वह बुधवार को सिंगापुर के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हों जाएगे. PM Narendra Modi का ब्रुनेई और सिंगापुर का ये तीन दिवसीय दौरा काफी अहम माने जा रहे है.

PM Narendra Modi ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह बताया कि वे अगले दो दिन तक ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे. इन देशों में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ साथ इन देशों के साथ भारत के संबंधों को और गहरा करने पर ध्यान रहेगा. दरअसल भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे हो रहे हैं.

Over the next two days, will be visiting Brunei Darussalam and Singapore. During the various engagements in these nations, the focus will be on further deepening India’s ties with them.

India-Brunei Darussalam diplomatic ties complete 40 glorious years. I look forward to…— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2024

PM Narendra Modi ने पोस्ट के जरिए बताया है कि मैं सुल्तान हाजी हसनल से मिलने को लेकर बहुत ही आशान्वित हूं और सिंगापुर में मैं राष्ट्रपति थर्मन शणमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेन्स वॉन्ग, वरिष्ठ मत्री ली सेन लुंग और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से भी मिलूंगा. PM Narendra Modi के इस दौरे में व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के साथ-साथ अंतरिक्ष और रक्षा सेक्टर में सहयोग को और भी बढ़ाएंगे. हालांकि ब्रुनेई के साथ भारत पहले ही अंतरिक्ष सेक्टर में कई अहम समझौते कर चुका है.

इसके साथ ही PM Narendra Modi इस दौरे से दोनों देशों के बीच कच्चे तेल और हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में भी संबंध और मजबूत होंगे. इस दौरे पर सेमीकंडक्टर और हाइड्रोकार्बन आयात पर फोकस किया जायगा है. इस क्षेत्र में कुछ और खास समझौते भी हो सकते हैं. बता दे कि ब्रुनेई को भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो पैसिफिक के विजन के लिहाज से काफी अहम देश माना जाता है. स्ट्रैटेजिक लिहाज से ब्रुनेई भारत का बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदार देश है.

WhatsApp Image 2024 09 03 at 11.19.54 AM 1 1

PM Narendra Modi का सिंगापुर दौरा क्यों है खास?

PM Narendra Modi चार सितंबर को पांचवे सिंगापुर के दो दिनों के दौरे के लिए रवाना होंगे. जानकारी है कि प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग के निमंत्रण पर सिंगापुर जा रहे हैं. इस दौरे में ही पीएम मोदी सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सिंगापुर के बिजनेस लीडर्स से उनकी मुलाकात इस दौरे का बहुत अहम बिंदु है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights