Gautam Gambhir: भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज(ODI series) खेली जानी है. टी-20 सीरीज की शुरुआत शनिवार से होगी और इसका पहला मुकाबला पल्लीकेले में खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया में आंद्रे रसेल की एंट्री होने वाली है.
दरअसल, जब भी टी-20 क्रिकेट की बात आती है तो वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड(Kieron Pollard) का नाम सबसे ऊपर आता है क्योंकि उन्होंने अपने करियर में कई मैच अकेले दम पर जिताए हैं. पोलार्ड को बड़े बड़े छक्के लगाने के लिए जाना जाता है और अब गंभीर भी टीम इंडिया में पोलार्ड को एंट्री कराने वाले हैं. बता दें कि गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) भारत के सभी खिलाड़ियों को पोलार्ड बनाना चाहते हैं.
भारत के खिलाड़ियों को पोलार्ड बनाना चाहते हैं गौतम गंभीर
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से पहले खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और इस दौरान गौतम गंभीर ने
सभी खिलाड़ियों को शुरुआत से ही आक्रमक बल्लेबाजी करने का आदेश दिया. भारतीय हेड कोच का कहना है कि सभी प्लेयर्स शुरू से ही बड़े-बड़े छक्के लगाए और इसी तरह से गौतम सभी को पोलार्ड बनाना चाहते हैं ताकि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पोलार्ड की तरह ही शुरुआत से ही बड़े शॉट्स खेल सकें.
गौतम गंभीर की ये रणनीति आईपीएल 2024 में भी देखने को मिली थी, जब वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर थे और सभी प्लेयर मैदान पर जाते ही बड़े शॉट्स खेलते थे और उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ. कोलकाता गंभीर के इसी रवैये कारण आईपीएल 2024 में चैंपियन बन सकी और अब वे यही रणनीति भारतीय टीम में लागू करना चाहते हैं.
रोहित-विराट की खलेगी कमी
जब भी विश्व क्रिकेट में छक्के लगाने की बात आती है, तो रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है और अब उन्होंने टी20 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली को एक पारी को बनाने के लिए जाना जाता है और उन्हें चेज मास्टर भी कहा जाता है लेकिन अब वे भी इस फॉर्मेट से सन्यास ले चुके हैं. ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों की कमी को पूरी करना किसी भी कीमत पर आसान नहीं होने वाला है.
हालांकि, टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इन दोनों की कमी को कुछ हद तक पूरी करने की काबिलियत रखते हैं. अब आने वाले समय में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कौन से खिलाड़ी होंगे जो रोहित और विराट की भूमिका निभा सकते हैं.