Wednesday, January 22, 2025

मुंबई की टीम से बाहर किए जाने के बाद Prithvi Shaw का छलका दर्द, खुलेआम कही यह बात

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Prithvi Shaw: मौजूदा समय में भारत का सबसे बड़ा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ियों से लेकर युवा प्लेयर्स अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ खिलाड़ी रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में अब मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) भी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए लेकिन अब वे टीम का साथ छोड़ चुके हैं और यही नहीं उनके ऊपर एक आरोप लगा है.

मुंबई के स्क्वॉड से निकाले जाने के बाद शॉ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. टीम से रिलीज किए जाने की वजह से शॉ का दर्द छलका है और इस पर युवा बल्लेबाज ने टिप्पणी की है. बता दें कि शॉ की एक समय पर तुलना भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की जाती थी लेकिन अब वे अपनी गलतियों की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं.

मुंबई ने पृथ्वी शॉ को कर दिया था रिलीज

दरअसल, शॉ रणजी ट्रॉफी में मुंबई का हिस्सा थे, जिसकी अगुवाई दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. अब मुंबई ने शॉ को रिलीज कर दिया है और इसके पीछे का कारण उनकी अनुशासनहीनता बताई गई है. बता दें कि क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक शॉ ने अनुशासन का पालन नहीं किया और उनका व्यवहार ठीक नहीं था. ऐसे में उन्हें टीम से रिलीज किया गया है. इसके अलावा उनका वजन भी काफी बढ़ गया है और ऐसे में उन्हें टीम से बाहर किया जा रहा है.

Prithvi Shaw left out of Mumbai Ranji squad.

The 24-year-old reportedly has been inconsistent in attending practice sessions and is also believed to be overweight.https://t.co/88n9yNcKRV#RanjiTrophy pic.twitter.com/YWJ1q6ZFSk— Cricbuzz (@cricbuzz) October 22, 2024

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब पृथ्वी के व्यवहार को लेकर सवाल उठे हैं. इससे पहले साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान उनके व्यवहार पर सवाल उठे थे.

पृथ्वी शॉ का छलका दर्द

मुंबई की टीम से बाहर किए जाने के बाद अब पृथ्वी शॉ का दर्द छलका है. शॉ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि “एक ब्रेक जरूरी था.” अब उनकी यह स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इसके माध्यम से शॉ ने अपना दर्द बयां किया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights