Wednesday, January 22, 2025

Priyanka Gandhi Nomination: प्रियंका गांधी ने आज वायनाड सीट से भरा नामांकन पर्चा, पति रॉबर्ट वाड्रा ने बढ़ाया हौसला

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Priyanka Gandhi Nomination: वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी(Rahul Gandhi), सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक दिन पहले यानी मंगलवार को ही वायनाड पहुंच गई थी. और स्थानीय लोगो से मुलाकात भी की.

priyanka gandhi nomination

आपको बता दें, पहली बार प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लड़ने वाली है. वायनाड सीट से अगर जीत मिल गई तो प्रियंका पहली बार किसी सदन की सदस्य बनेगीं. अगर प्रियंका गांधी का जीत संभव हुआ तो पहली बार होगा कि गांधी परिवार के तीन सदस्य- सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका एक साथ संसद में साथ-साथ दिखेंगे.

वायनाड सीट पर इससे पहले राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. हालांकि उन्होंने वायनाड छोड़ रायबरेली सीट को चुना जिसके कारण वायनाड सीट खाली रह गई. राहुल गांधी द्वारा छोड़ी गई इस सीट पर उनकी बहन प्रियंका गांधी मैदान में उतर गई है. पजानकारी के लिए बता दें, प्रियंका गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं. उसके बाद से वह अब तक कांग्रेस के महासचिव की जिम्मेदारी निभा रही हैं.

#WATCH | Kerala: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra to file her nomination for Wayanad Lok Sabha by-elections today. Preparations underway for her roadshow in the city. pic.twitter.com/H8dPXUwM6v— ANI (@ANI) October 23, 2024

नामांकन से पहले पति रॉबर्ट वाड्रा ने बढ़ाई हौसला

प्रियंका गांधी के नामांकन से पहले उनके पति रॉबर्ट वाड्रा(Robert Vadra) ने उनका हौसला बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला जिसमे लिखा, “नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रियंका. आपका समर्थन करने के लिए हमेशा आपके साथ हूं. देश आपके स्वयं के अभियान और संसद में आगमन का इंतजार कर रहा है. भगवान आपका भला करे.”

All the Best Priyanka, on the new journey.
Always by your side to support you.
The nation awaits your own campaign and arrival to the parliament.
God bless you. 🕉️✝️☪️🪯🙏♥️

नई यात्रा के लिए शुभकामनाएँ प्रियंका।
आपका समर्थन करने के लिए हमेशा आपके साथ हूं।
राष्ट्र आपके स्वयं के… pic.twitter.com/r0sEvZ0uIh— Robert Vadra (@irobertvadra) October 22, 2024

वायनाड सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग प्रक्रियां शुरू होने वाली है. जिसके लिए कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी ने नामांकन पत्र भर दिया है. तो वहीं भाजपा ने इस सीट से नव्या हरिदास को अपना उम्मीदवार बनाया. बता दें नव्या ने चुनाव से पहले ही कांग्रेस को कड़े मुकाबले की चुनौती दे चुकी हैं. तो वहीं ख़बरों के मुताबिक प्रियंका गांधी नामांकन के बाद रोड शो करने वाली है. जिसकी तैयारियां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights