न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
शशिकला दुशाद
Priyanka Nick viral video: बॉलीवुड (Bollywood) के लिए हर बार की तरह इस बार भी करवा चौथ का त्यौहार बहुत खास रहा. बॉलीवुड की हसीनाओं ने भी बेहद ही खूबसूरत अंदाज में इस त्योहार मनाया. इस बीच बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं हैं. जिसमें वो सज-संवरकर ये त्योहार मनाते हुए नज़र आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी से लेकर कैटरीना कैफ तक ने खूबसूरत ट्रेडिशनल कपड़ों में करवा चौथ मनाया.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी हर बार की तरह इस बार भी निक के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. प्रियंका ने अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) के हाथों ये व्रत खोला, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. हालांकि, प्रियंका का करवा चौथ बॉलीवुड की अन्य हसिनाओं से जरा अलग रहा.
प्रियंका चौपड़ा ने ऐसे मनाया करवा चौथ
प्रियंका चोपड़ा अब भले ही विदेश में बस चुकी हैं. लेकिन वो दिल से अभी भी देसी हैं और इस बात को वह हमेशा साबित करती आई हैं. विदेश में रहते हुए भी प्रियंका धूमधाम से सभी त्योहार मनाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति निक के लिए करवा चौथ का व्रत किया (Priyanka Nick viral video) और फिर उन्हीं के हाथों पानी पीकर व्रत खोला. एक्ट्रेस के हर लुक पर उनके फैंस की नजर रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा विदेश में भारतीय कल्चर को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. लेकिन इस बार उन्होंने करवा चौथ बेहद सादगी के साथ मनाया.
वीडियो कॉल पर प्रियंका को निहारती रहीं मधु चोपड़ा
प्रियंका ने इस बार करवा चौथ (Priyanka Nick viral video) पर ना तो साड़ी ना सूट पहना था और ना ही लहंगा. इस बार एक्ट्रेस ने करवा चौथ पर कुछ ऐसा पहना, जिसे देखकर प्रियंका के फैंस भी चौंक गए. प्रिंयका ने अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की जो तस्वीरें पोस्ट की हैं. उसमें उन्हें ट्रैक सूट में अपना करवा चौथ का व्रत खोलते देखा जा सकता है. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस ने सिर में दुपट्टा लिया है और निक उन्हें पानी पिलाते हुए दिखाई दे रहें हैं. इस फोटो में प्रियंका की मां भी वीडियो कॉल पर नजर आ रही हैं. जो बेटी-दामाद को ये त्योहार मनाते देख काफी खुश लग रहीं हैं. इस वायरल वीडियो पर फैंस जमकर तारीफ कर रहें हैं.